नए साल के लिए पांच फाइनेंशियल स्टेप, आपको पैसा बनाने में करेंगे मदद

60 साल से ज्यादा उम्र के लोगो के लिए प्रति वर्ष 50,000 रुपये तक का ब्याज कर मुक्त है

By NiteshEdited By: Publish:Mon, 31 Dec 2018 04:01 PM (IST) Updated:Sun, 06 Jan 2019 01:08 PM (IST)
नए साल के लिए पांच फाइनेंशियल स्टेप, आपको पैसा बनाने में करेंगे मदद
नए साल के लिए पांच फाइनेंशियल स्टेप, आपको पैसा बनाने में करेंगे मदद

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। 2018 कई मामलों में उतार चढ़ाव से भरा रहा है। हाल के कई सालों की तुलना में 2018 में बहुत सारे इवेंट्स और हैपेनिंग हुई। पुराने साल में निवेश पर रिटर्न औसत से कम रहा है। हालांकि एक्सपर्ट का मानना है कि नया साल रिटर्न के लिहाज से बेहतर साबित होगा। हम इस खबर में आपको पांच ऐसी बातें बता रहे हैं जो आपके वित्त को पहले से मजबूत करेंगी और नए साल में आप अधिक अमीर बन सकते हैं।

अस्थिरता से बचने में SIP करेगा मदद: SIP इस चुनावी वर्ष में आपको बढ़ी हुई अस्थिरता से सुरक्षा प्रदान करेगा। स्टॉक की कीमतों में चुनाव तक उतार चढ़ाव रहने की उम्मीद है, लेकिन चुनाव परिणाम आने के यह किसी भी दिशा में तेजी से मूव कर सकता है। ऐसे में बढ़े हुए अस्थिरता को देखते हुए निवेशकों को अपने SIP को चलाते रहना चाहिए। आप अधिक कमाई के लिए SIP के जरिए निवेश कर सकते हैं।

लार्ज-कैप फंड के विकल्पों पर विचार करें: यदि आप ज्यादा रिटर्न चाहते हैं और उच्च अस्थिरता झेल सकते हैं तो आप मल्टी-कैप फंड का विकल्प चुन सकते हैं। मार्केट-कैप में निवेश करने के लिए ये फंड बेहतर हैं। लेकिन, इसमें निवेश तभी करें जब आप कम जोखिम के लिए तैयार हों। साथ ही आप कम से कम पांच साल के निवेश का प्लान टारगेट करें। नए साल में ये भी आपके लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।

शार्ट टर्म डेट फंड: विशेषज्ञों का कहना है कि ब्याज दरों में बढ़ोतरी की अनिश्चितता को देखते हुए लंबी अवधि के फंड का विकल्प चुनने का यह सही समय नहीं है। ये फंड अधिक परिपक्वता वाले बॉन्ड में निवेश करते हैं, जिसमें ब्याज दर कम होता है।

सीनियर सिटीजन अभिभावक के नाम पर निवेश: 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगो के लिए प्रति वर्ष 50,000 रुपये तक का ब्याज कर मुक्त है। 2018 के बजट में वरिष्ठ नागरिकों को ब्याज आय से 50,000 रुपये की अतिरिक्त छूट मिली थी। यदि आपके माता-पिता की कमाई इतनी नहीं है कि वे आयकर स्लैब में आएं तो, आप उन्हें गिफ्ट में पैसे दे सकते हैं और उन्हें छोटी बचत योजनाओं या फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश के लिए कह सकते हैं।

मल्टी इयर हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम में कटौती: यदि आप पहले से कई वर्षों के लिए प्रीमियम का भुगतान करते हैं तो आपको इन योजनाओं में एडवांस छूट मिलती है। कुछ न्यू इंडिया एश्योरेंस ग्राहकों के वृद्धावस्था समूहों के स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम को 2017 में 100% तक बढ़ा दिया गया था। जीवन बीमा के उल्ट, आपका स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम उम्र के साथ बढ़ता है। हालांकि, यदि आप मल्टी इयर हेल्थ इंश्योरेंस का विकल्प चुनते हैं, जिसके लिए आपको एक ही वर्ष में कई वर्षों के लिए प्रीमियम का भुगतान करना पड़ता है, तो आप अगले कुछ वर्षों में उच्च प्रीमियम का खामियाजा भुगतने से बच सकते हैं। मल्टी इयर हेल्थ इंश्योरेंस योजना का दूसरा लाभ यह है कि इसमें नियमित योजनाओं की तुलना में प्रीमियम पर 7-10% की छूट मिलती है।

chat bot
आपका साथी