पेट्रोनेट, फ्यूचर रिटेल और कोलगेट पामोलिव ने जारी किये FY18 Q4 नतीजें

जानिए कैसे रहे पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड, फ्यूचर रिटेल, कोलगेट पामोलिव के तिमाही नतीजें

By Surbhi JainEdited By: Publish:Mon, 21 May 2018 06:25 PM (IST) Updated:Mon, 21 May 2018 06:25 PM (IST)
पेट्रोनेट, फ्यूचर रिटेल और कोलगेट पामोलिव ने जारी किये FY18 Q4 नतीजें

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। सोमवार को दिग्गज कंपनियों ने वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही के लिए नतीजे जारी कर दिये हैं। इनमें पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड, फ्यूचर रिटेल, कोलगेट पामोलिव शामिल हैं। जानिए कैसे रहे इन तीनो कंपनियों के जनवरी से मार्च तिमाही तक के नतीजें-

पेट्रोनेट ने कमाया 522 करोड़ रुपये का मुनाफा-

देश के सबसे बड़े लिक्विफाइड नैचुरल गैस के आयात पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड ने जनवरी से मार्च तिमाही में अबतक का सबसे ज्यादा तिमाही मुनाफा कमाया है। कंपनी का शुद्ध लाभ 522.76 करोड़ रुपये का रहा है। बीते वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा 470.71 करोड़ रुपये रहा है। एक तरह से यह मुनाफे में 11 फीसद तक की तेजी रही है। वित्त वर्ष 2018 की मार्च तिमाही में कंपनी की आय 11.3 फीसद बढ़कर 8,636 करोड़ रुपये रही है। जबकि तीसरी तिमाही में कंपनी की आय 7,757 करोड़ रुपये के स्तर पर रही थी। साल दर साल के आधार पर बात की जाए तो मार्च तिमाही में एबिटडा 847.3 करोड़ रुपये से गिरकर 822.1 करोड़ रुपये हो गया है।

फ्यूचर रिटेल ने दर्ज किया 464 करोड़ रुपये का घाटा

फ्यूचर रिटेल ने वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में 464 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया है। बीते वर्ष की समान अवधि में कंपनी ने 123.05 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। इस दौरान कंपनी की कुल आय 4577.79 करोड़ रुपये रही है। बीते वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा 4486.39 करोड़ रुपये रहा था। यह जानकारी कंपनी की ओर से की गई बीएसई फाइलिंग से पता चली है। आज बीएसई पर फ्यूचर रिटेल के शेयर्स 5.72 फीसद की कमजोरी के साथ 528.30 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुए हैं।

कोलगेट पामोलिव ने मुनाफे में दर्ज की 32 फीसद तक की वृद्धि

वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में कोलगेट पामोलिव ने मुनाफे में 32 फीसद तक की तेजी दर्ज की है। कंपनी ने चौथी तिमाही में 188.8 करोड़ रुपये का प्रोफिट दर्ज किया है। जबकि बीते वर्ष की समान अवधि में कंपनी का मुनाफा 142.6 करोड़ रुपये के स्तर पर रहा था।  इस दौरान कंपनी की आय 1091.7 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में कंपनी की आय 1037.5 करोड़ रुपये रही थी। साल दर साल के आधार पर बात करें तो मार्च तिमाही में कंपनी का एबिटडा 243 करोड़ रुपये से बढ़कर 307.6 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया है। इसी तरह सालाना आधार पर जनवरी से मार्च तिमाही में कोलगेट का एबिटडा मार्जिन 23.4 फीसद से बढ़कर 28.2 फीसद रहा है। इस दौरान कंपनी की वॉल्यूम ग्रोथ 4 फीसद रही है, जबकि बीते वर्ष की समान अवधि यह तीन फीसद घटी थी।

chat bot
आपका साथी