पेट्रोल-डीजल हुआ सस्ता, जानिए आज प्रमुख महानगरों में क्या रहे प्रति लीटर दाम

गुरुवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतें सिर्फ दिल्ली में बदली थीं, जबकि बाकी की जगह कीमतें अपरिवर्तित रहीं थीं

By Praveen DwivediEdited By: Publish:Fri, 20 Jul 2018 10:50 AM (IST) Updated:Fri, 20 Jul 2018 01:51 PM (IST)
पेट्रोल-डीजल हुआ सस्ता, जानिए आज प्रमुख महानगरों में क्या रहे प्रति लीटर दाम

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। राजधानी दिल्ली समेत प्रमुख महानगरों में आज पेट्रोल डीजल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। आज दिल्ली में पेट्रोल 16 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है, वहीं डीजल भी 12 पैसे प्रति लीटर के भाव से सस्ता हो गया है। गौरतलब है कि सरकारी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन रोजाना सुबह 6 बजे ईंधन की कीमतों में संशोधन करती है।  

आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 76.62 रुपये, कोलकाता में 79.39 रुपये, मुंबई में 84.06 रुपये और चेन्नई में 79.59 रुपये है। वहीं दिल्ली में एक लीटर डीजल की कीमत 68.23 रुपये, कोलकाता में 70.84 रुपये, मुंबई में 72.44 रुपये और चेन्नई में 72.06 रुपये है। गुरुवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतें सिर्फ दिल्ली में बदली थीं, जबकि बाकी की जगह कीमतें अपरिवर्तित रहीं थीं।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया के स्थिति के आधार पर ही सरकारी तेल विपणन कंपनियां पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में संशोधन करती हैं। वर्तमान में डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमत 69.70 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड की कीमत 72.71 डॉलर प्रति बैरल है।

भारत अपनी जरूरत के कच्चे तेल का 80 फीसद हिस्सा आयात करता है। विशेषज्ञ हाल फिलहाल में पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में किसी भी तरह की राहत की गुंजाइश नहीं देख रहे हैं। गौरतलब है कि आज रुपया रिकॉर्ड लो पर है और सोना-चांदी भी एक साल के निचले स्तर पर है।

chat bot
आपका साथी