अर्थव्यवस्था में मजबूती, सात महीनों के उच्चतम स्तर पर कोर सेक्टर ग्रोथ रेट

जून महीने में कोर सेक्टर का ग्रोथ रेट सात महीनों के उच्च स्तर पर जा पहुंचा है।

By Abhishek ParasharEdited By: Publish:Tue, 31 Jul 2018 07:23 PM (IST) Updated:Wed, 01 Aug 2018 07:50 AM (IST)
अर्थव्यवस्था में मजबूती, सात महीनों के उच्चतम स्तर पर कोर सेक्टर ग्रोथ रेट

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। मजबूत आर्थिक गतिविधियों के दम पर जून में कोर सेक्टर ग्रोथ में शानदार तेजी आई है। मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक सीमेंट, रिफाइनरी और कोल सेक्टर में मजबूत वृद्धि के आधार पर जून में कोर सेक्टर ग्रोथ रेट उछलकर 6.7 फीसद के स्तर पर जा पहुंचा, जो सात महीने का उच्चतम स्तर है।

कोर सेक्टर में आठ इंडस्ट्री शामिल है, जिनके आधार पर अर्थव्यवस्था में हो रही गतिविधियों का पता चलता है। इसमें फर्टिलाइजर, स्टील, नैचुरल गैस, इलेक्ट्रिसिटी, क्रूड ऑयल, सीमेंट, रिफाइनरी और कोल सेक्टर शामिल है।

इससे पहले नवंबर 2017 में 6.9 फीसद ग्रोथ दर्ज किया गया था जबकि मई में यह 4.3 फीसद रही थी।

कॉमर्स एंड इंडस्ट्री मिनिस्ट्री की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक सीमेंट, रिफाइनरी और कोल में क्रमश: 13.2 फीसद, 12 फीसद और 11.5 फीसद ग्रोथ दर्ज की गई।

वहीं क्रूड ऑयल और नैचुरल गैस के मामले में नेगेटिव ग्रोथ रहा। चालू वित्त वर्ष के अप्रैल-जून तिमाही में कोर सेक्टर की ग्रोथ 5.2 फीसद रही है जो कि पिछले साल की समान अवधि में 2.5 फीसद थी।

इन आठ कोर सेक्टर का आईआईपी (औद्योगिक उत्पादन सूचकांक) में 40.27 फीसद हिस्सेदारी है।

यह भी पढ़ें: टाटा मोटर्स को हुआ 1863 करोड़ रुपये का घाटा, वेदांता ने कमाया 2248 करोड़ रुपये का मुनाफा

chat bot
आपका साथी