जन धन खातों से निकासी थमी, जमा में हुआ 1000 करोड़ का इजाफा

प्रधानमंत्री जनधन योजना के 5 अप्रैल के डेटा के अनुसार पहली बार जनधन खातों के जमा में बढ़ोतरी देखने को मिली है।

By Surbhi JainEdited By: Publish:Mon, 17 Apr 2017 11:55 AM (IST) Updated:Mon, 17 Apr 2017 11:55 AM (IST)
जन धन खातों से निकासी थमी, जमा में हुआ 1000 करोड़ का इजाफा
जन धन खातों से निकासी थमी, जमा में हुआ 1000 करोड़ का इजाफा

नई दिल्ली (पीटीआई)। पांच अप्रैल को समाप्त हुए सप्ताह में जनधन खातों में नेट राशि 1000 करोड़ रुपये से बढ़कर 63,971.38 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गई है। वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 29 मार्च को प्रधानमंत्री जनधन योजना (पीएमजेडीवाइ) के खातों में शुद्ध जमा 62,972.42 करोड़ रुपए था। 7 दिसंबर को इन खातों में कुल जमा 74,610 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था, लेकिन बाद में इसमें गिरावट आनी शुरू हो गई।

प्रधानमंत्री जनधन योजना के 5 अप्रैल के आंकड़ों के मुताबिक पहली बार जनधन खातों के जमा में साप्ताहिक आधार पर इजाफा देखने को मिला है।

बैंकिंग पहुंच के विस्तार और देश में वित्तीय समावेशन को प्रोत्साहित करने के लिए पीएमजेडीवाई की शुरुआत अगस्त 2014 में हुई थी। इस बीच, जनधन खातों की संख्या बढ़कर 28.23 करोड़ हो गई है, जिनमें से 18.5 करोड़ खातों को आधार से जोड़ा गया है।

गौरतलब है कि बीते वर्ष 8 नवंबर को सरकार की ओर से नोटबंदी लागू करने के बाद जनधन खातों में जमा में जोरदार तेजी देखने को मिली थी। इसके बाद सरकार ने लोगों को अमान्य घोषित किए नोटों को नए से बदलवाने के लिए 30 दिसंबर तक के लिए सुविधा दी थी। इसी बीच जनधन खातों में जमा राशि बढ़ना शुरू हो गई थी।

यह भी पढ़ेंएसबीआई ने जन-धन खाते बनाए रखने में 775 करोड़ रुपये खर्च किए: सरकार

chat bot
आपका साथी