ब्रेक्सिट से निपटने के लिए भारत तैयार, घबराने की जरूरत नहीं: जेटली

जेटली ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था काफी मजबूत है उन्होंने कहा कि भारत के पास पर्याप्त विदेशी पूंजी का भंडार है।

By Atul GuptaEdited By: Publish:Fri, 24 Jun 2016 12:45 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jun 2016 04:29 PM (IST)
ब्रेक्सिट से निपटने के लिए भारत तैयार, घबराने की जरूरत नहीं: जेटली

नई दिल्ली। आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी ब्रेक्सिट का फैसला आने के बाद निवेशकों को भरोसा जताया है कि इससे भारतीय अर्थव्यवस्था को नुकासन नहीं पहुंचेगा और भारत इस स्थिति के लिए पहले से तैयार है।

ब्रिटेन में हुए जनमत संग्रह को लेकर भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिरता पर बोलते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि वो ब्रिटेन में हुए जनमत संग्रह का सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि भारत व्यापक आर्थिक स्थिरता को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने ये भी कहा कि वो राजकोषीय घाटे को नियंत्रित रखने और मुद्रास्फीति को को कम रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।

जेटली ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था की बाहरी सतह काफी मजबूत है क्योंकि भारत के पास पर्याप्त विदेशी निवेश का भंडार मौजूद है। उन्होंने बताया कि भारत के पास फिलहाल 363 बिलियन डॉलर का विदेशी रिजर्व मौजूद है।

पढ़ें- ब्रेक्सिट के नतीजों से शेयर बाजार में हाहाकार, 1000 अंकों से ज्यादा गिरा बाजार

chat bot
आपका साथी