कार: एक लीटर में चलेगी 111 किमी

लगातार बढ़ती पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने भारत समेत दुनिया के कई देशों में आम आदमी काफी परेशान कर रखा है। इसकी चौतरफा मार हर तरफ दिखाई भी देती है। कार खरीदते हुए ज्यादातर ग्राहकों के दिल और दिमाग में यह बात रहती है कि कार की माइलेज कितनी है। यही वजह है कि आज भी ज्यादातर ग्राहकों की प

By Edited By: Publish:Thu, 14 Mar 2013 11:24 AM (IST) Updated:Mon, 30 Mar 2015 06:40 PM (IST)
कार: एक लीटर में चलेगी 111 किमी

नई दिल्ली। लगातार बढ़ती पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने भारत समेत दुनिया के कई देशों में आम आदमी काफी परेशान कर रखा है। इसकी चौतरफा मार हर तरफ दिखाई भी देती है। कार खरीदते हुए ज्यादातर ग्राहकों के दिल और दिमाग में यह बात रहती है कि कार की माइलेज कितनी है। यही वजह है कि आज भी ज्यादातर ग्राहकों की पहली पसंद के तौर पर वही कारें होती हैं जिनकी माइलेज सबसे ज्यादा होती है। लेकिन यदि पेट्रोल या डीजल की बढ़ी कीमतों का बोझ कार ग्राहकों के दिमाग से निकल जाए तो उनकी सारी टेंशन दूर हो जाएगी। आप सोचते होंगे कि काश कोई ऐसी कार आए कि आए जो एक लीटर में 50 या सौ किलोमीटर तक चल जाए। सुनने में यह सब भले ही मजाक लगे लेकिन अब यह सच है।

दरअसल फाक्सवैगन ने एक हाइब्रिड कार तैयार की है। यह कार एक लीटर में 111 किलोमीटर तक चलती है। फाक्सवैगन की एक्सएल 1 कार में दो लोग बैठ सकते हैं। इसकी कई खासियतों में शामिल है इसमें लगा 27 हार्सपावर का इलेक्ट्रिकइंजन।

इसके अलावा इस हाइब्रिड कार में दो सिलेंडरों वाला डीजल इंजन भी लगा है। इसकी ताकत 47 बीएचपी है। ज्यादा से ज्यादा माइलेज हासिल करने के लिए इस कार में कई चीजों का ध्यान रखा गया है। इस कार का वजन कम रखने के लिए इसको कार्बन फाइबर की धातु से बनाया गया है। इसकी वजह से यह वजन में दूसरी कारों के मुकाबले काफी हल्की है और जिस वजह से यह जल्दी से अधिकतम स्पीड भी हासिल कर लेती है। कार्बन फाइबर बॉडी की वजह से ही इस कार का वजन आठ सौ किलो है। इस कार को पहली बार जिनेवा में हुए मोटर शो में प्रदर्शित किया गया।

एयरोडायनेमिक डिजाइन की यह एक्सएल 1 कार में सात गियर का ड्यूअल क्लच गियर बॉक्स है। फॉक्सवैगन इस साल इस तरह की 250 गाड़ियां अपने जर्मन उपभोक्ताओं को देने की योजना बना रही है। कंपनी का विचार इन कारों को बेचने का नहीं है। लेकिन कंपनी इन कारों को अपने ग्राहकों को एक तय समय के लिए इस्तेमाल करने को देगी।

65 इंच चौड़ी और 45 इंच ऊंची यह कार कुछ सैकेंड में ही सौ किमी की स्पीड पा सकती है। नेविगेशन सिस्टम के साथ-साथ इस कार के बड़े दरवाजे अपने ग्राहक को आरामदायक कार का दीदार कराते हैं। ड्राइवर की सहुलियत के लिए कार के स्टेयरिंग में ही कई कंट्रोल दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी