वोडाफोन-आइडिया को अक्टूबर दिसंबर तिमाही में हुआ 5,005 करोड़ का घाटा

वोडाफोन-आइडिया लिमिटेड ने बुधवार को नई कंपनी की गठन के बाद बुधवार को अपने दूसरे तिमाही नतीजे घोषित किए।

By NiteshEdited By: Publish:Wed, 06 Feb 2019 05:59 PM (IST) Updated:Thu, 07 Feb 2019 08:39 AM (IST)
वोडाफोन-आइडिया को अक्टूबर दिसंबर तिमाही में हुआ 5,005 करोड़ का घाटा
वोडाफोन-आइडिया को अक्टूबर दिसंबर तिमाही में हुआ 5,005 करोड़ का घाटा
नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। वोडाफोन-आइडिया लिमिटेड ने बुधवार को नई कंपनी की गठन के बाद अपने दूसरे तिमाही नतीजे घोषित किए। जानकारी के लिए बता दें कि वोडाफोन पीएलसी ने पिछले साल अगस्त महीने में ही आइडिया सेल्युलर के साथ मर्जर कर लिया था।

कंपनी की ओर से जारी किए गए बयान के मुताबिक 31 दिसंबर को खत्म हुए तिमाही के लिए कंपनी का कुल घाटा (टैक्स के बाद) 5,005 (699.49 मिलियन डॉलर) करोड़ रुपये रहा है। रिफाइनिटिव इकोन के डेटा के मुताबिक यह घाटा एनालिस्ट के अनुमान से कम है। एनालिस्ट ने 5,256 करोड़ रुपये के घाटे का अनुमान लगाया था। इस दौरान ऑपरेशन के जरिए कंपनी को 11,765 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ है। कंपनी ने कहा कि पिछले साल विलय के आधार पर तिमाही संख्या की तुलना नहीं की गई थी।

chat bot
आपका साथी