अमेरिका की इकोनॉमिक ग्रोथ बीते साल सिर्फ 1.6 फीसदी रही, साल 2011 के बाद का यह सबसे निचला स्तर

अमेरिका की इकोनॉमिक ग्रोथ में बीते साल गिरावट देखने को मिली है।

By Praveen DwivediEdited By: Publish:Sat, 28 Jan 2017 01:43 AM (IST) Updated:Sat, 28 Jan 2017 04:31 PM (IST)
अमेरिका की इकोनॉमिक ग्रोथ बीते साल सिर्फ 1.6 फीसदी रही, साल 2011 के बाद का यह सबसे निचला स्तर
अमेरिका की इकोनॉमिक ग्रोथ बीते साल सिर्फ 1.6 फीसदी रही, साल 2011 के बाद का यह सबसे निचला स्तर

नई दिल्ली: अमेरिका की इकोनॉमिक ग्रोथ में बीते साल (2016) बड़ी गिरावट देखने को मिली है। आंकड़ों के मुताबिक साल 2016 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में अमेरिका की इकोनॉमिक ग्रोथ 1.9 फीसदी रही है, जबकि पूरे साल की ग्रोथ सिर्फ 1.6 फीसदी रही है।

आपको बता दें कि साल 2011 के बाद से यह अमेरिकी इकोनॉमी की सबसे कम ग्रोथ रेट है। यह जानकारी अमेरिका के वाणिज्य मंत्रालय की ओर से जारी की गई है। मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में जीडीपी ग्रोथ 1.9 फीसदी की रही, जबकि बीते वर्ष की समान अवधि में यह ग्रोथ 3.5 फीसदी की रही थी। जानकारों के मुताबिक अमेरिका की जीडीपी में यह गिरावट व्यापारिक घाटे में इजाफे के चलते देखने को मिली है।

साल 2011 के बाद ग्रोथ ने छुआ सबसे कमजोर स्तर: आंकड़ों के लिहाज से वित्त वर्ष 2016 में अमेरिका की इकोनॉमिक ग्रोथ का 1.6 फीसदी का आंकड़ा साल 2011 के बाद का सबसे कमजोर स्तर है। बीते वित्त वर्ष यानी साल 2015 में अमेरिका की इकोनॉमिक ग्रोथ 2.6 फीसदी रही थी।

नए राष्ट्रपति का जोर इकोनॉमिक ग्रोथ बढ़ाने पर: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप टैक्स में कटौती और बुनियादी ढ़ांचों में खर्च को बढ़ाने और अन्य उपायों के जरिए देश की इकोनॉमिक ग्रोथ को जल्द ही दोगुना करना चाहते हैं।

chat bot
आपका साथी