टोयोटा ने किया एक अरब डॉलर में समझौता

दिग्गज जापानी कार कंपनी टोयोटा मोटर कॉर्प ने वाहनों में गड़बड़ी संबंधी अमेरिका में चल रहे कानूनी विवाद निपटाने के लिए एक अरब डॉलर का समझौता किया है। कंपनी ने गड़बड़ी दूर करने के लिए दुनियाभर में अपने 74.3 लाख वाहन वापस मंगाए हैं। टोयोटा ने बुधवार को एक बयान में कहा कि कंपनी कैलिफोर्निया की ऑरेंज काउं

By Edited By: Publish:Fri, 28 Dec 2012 09:04 AM (IST) Updated:Mon, 30 Mar 2015 06:40 PM (IST)
टोयोटा ने किया एक अरब डॉलर में समझौता

ह्यूस्टन। दिग्गज जापानी कार कंपनी टोयोटा मोटर कॉर्प ने वाहनों में गड़बड़ी संबंधी अमेरिका में चल रहे कानूनी विवाद निपटाने के लिए एक अरब डॉलर का समझौता किया है। कंपनी ने गड़बड़ी दूर करने के लिए दुनियाभर में अपने 74.3 लाख वाहन वापस मंगाए हैं।

टोयोटा ने बुधवार को एक बयान में कहा कि कंपनी कैलिफोर्निया की ऑरेंज काउंटी के जिला अटार्नी द्वारा दायर किए गए मामले में 1.1 अरब डॉलर का भुगतान करेगी। इसके साथ ही कंपनी के खिलाफ की जा रही जांच समाप्त हो जाएगी। इससे पहले टोयोटा तय समय में खराब वाहन वापस लेने में विफल रहने के मामले में नेशनल हाइवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन को सात करोड़ डॉलर का भुगतान कर चुकी है। नए समझौते के तहत टोयोटा 1.63 करोड़ वाहनों को डेढ़ लाख मील तक के लिए विशेष सर्विसिंग उपलब्ध कराएगी। साथ ही 27 लाख वाहनों के ब्रेक सिस्टम में सुधार करेगी। वाहन सर्विसिंग में इंजन कंट्रोल मॉड्यूल, क्रूज कंट्रोल स्विच, एक्सलरेटर पेडल असेंबली, स्टॉप लैंप स्विच और बॉडी असेंबलिंग शामिल हैं। इसके अलावा वाहन सुरक्षा शोध और शिक्षा से जुड़े मसलों पर कंपनी तीन करोड़ डॉलर की रकम खर्च करेगी। यह रकम ऑटोमोबाइल क्षेत्र के संस्थानों विश्वविद्यालयों और अन्य शोध संस्थानों में वितरित की जाएगी। इस समझौते को अभी अमेरिकी अदालत की मंजूरी मिलनी बाकी है। इससे पहले वर्ष 2009 और 2010 में कंपनी ने सुरक्षा चिंताओं से जुड़े मसलों को लेकर 1.4 करोड़ वाहन वापस लिए थे।

chat bot
आपका साथी