सोने-चांदी में हुआ सुधार

विदेश में मजबूती और मौसमी मांग को पूरा करने के लिए आभूषण निर्माताओं की ताजा लिवाली के चलते सोने में लगातार तीन सत्रों से जारी गिरावट थम गई।

By Test1 Test1Edited By: Publish:Fri, 28 Aug 2015 04:41 PM (IST) Updated:Sat, 29 Aug 2015 10:43 AM (IST)
सोने-चांदी में हुआ सुधार

नई दिल्ली। विदेश में मजबूती और मौसमी मांग को पूरा करने के लिए आभूषण निर्माताओं की ताजा लिवाली के चलते सोने में लगातार तीन सत्रों से जारी गिरावट थम गई। स्थानीय सराफा बाजार में शुक्रवार को सोना 50 रुपये सुधरकर 26 हजार 700 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ। इसी तरह औद्योगिक यूनिटों और सिक्का निर्माताओं की मांग का सहारा पाकर चांदी भी 600 रुपये उछलकर 34 हजार 800 रुपये प्रति किलो हो गई।

सिंगापुर के अंतरराष्ट्रीय सराफा बाजार में सोना 0.7 फीसद चढ़कर 1132.55 डॉलर प्रति औंस हो गया। चांदी 0.5 फीसद बढ़कर 14.56 डॉलर प्रति औंस बोली गई। इसका असर घरेलू बाजार की कारोबारी धारणा पर भी पड़ा। इसके अलावा त्योहारी मांग निकलने से भी कीमती धातुओं को बढ़त लेने में मदद मिली।

स्थानीय बाजार में सोना आभूषण के भाव 50 रुपये चमककर 26 हजार 550 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहे। आठ ग्राम वाली गिन्नी पूर्वस्तर 22 हजार 500 रुपये पर यथावत रही। चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 780 रुपये भड़ककर 34 हजार 295 रुपये प्रति किलो बोली गई। चांदी सिक्का बिना किसी बदलाव के 50000-51000 रुपये प्रति सैकड़ा पर बना रहा।

कमजोर मांग के चलते फिसले सोना-चांदी

chat bot
आपका साथी