शेयर बाजार ने फिर की बढ़त के साथ शुरुआत, TataSteel समेत तीन दर्जन शेयरों में तेजी

Sensex की बुधवार को शुरुआत अच्‍छी रही। बाजार बढ़त के साथ 56067 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान उसने 56188 अंक का High बनाया। Tata Steel NTPC Nestle समेत तीन दर्जन से ज्‍यादा शेयर हरे निशान पर थे।

By Ashish DeepEdited By: Publish:Wed, 25 Aug 2021 09:39 AM (IST) Updated:Wed, 25 Aug 2021 09:39 AM (IST)
शेयर बाजार ने फिर की बढ़त के साथ शुरुआत, TataSteel समेत तीन दर्जन शेयरों में तेजी
Nifty भी 56 अंक ऊपर 16681 अंक पर कारोबार कर रहा था। (Pti)

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। Sensex की बुधवार को शुरुआत अच्‍छी रही। बाजार बढ़त के साथ 56067 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान उसने 56188 अंक का High बनाया। Tata Steel, NTPC, Nestle समेत तीन दर्जन से ज्‍यादा शेयर हरे निशान पर थे। वहीं Nifty भी 56 अंक ऊपर 16681 अंक पर कारोबार कर रहा था।

इससे पहले प्रमुख शेयर बाजार बीएसई के 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स के मंगलवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद होने के साथ इक्विटी निवेशकों की संपत्ति में 2.79 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की वृद्धि हुई थी। बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण सोमवार को 2,37,67,773.84 करोड़ रुपये के मुकाबले मंगलवार को बढ़कर 2,40,47,079.99 करोड़ रुपये हो गया था।

एक दिन में, बाजार मूल्यांकन 2.79 लाख करोड़ रुपये से थोड़ा अधिक बढ़ा और BSE में सूचीबद्ध 139 कंपनियों ने मंगलवार को अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर को छू लिया। बैंकिंग, वित्त और धातु शेयरों में भारी खरीदारी के साथ-साथ वैश्विक तेजी से प्रेरित होकर सेंसेक्स और निफ्टी अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए।

जहां सेंसेक्स 403.19 अंक या 0.73 प्रतिशत की तेजी के साथ 55,958.98 अंक के अपने अब तक के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी भी 128.15 अंक या 0.78 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16,624.60 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स 18 अगस्त को दिन के कारोबार में पहली बार 56,000 अंक पार करते हुए 56,118.57 अंक पर पहुंच गया था।

BSE Sensex ने पहली बार 21 जनवरी, 2021 को 50,000 का आंकड़ा छुआ था और तीन फरवरी को 50,000 के ऊपर बंद हुआ। इसने पांच फरवरी को 51,000 का आंकड़ा छुआ, आठ फरवरी को 51,000 के ऊपर बंद हुआ और 15 फरवरी को 52,000 का आकंड़ा पार किया। इसने 22 जून को 53,000 का आंकड़ा छुआ, सात जुलाई को 53,000 के पार बंद हुआ। सेंसेक्स ने चार अगस्त को 54,000 और 13 अगस्त को 55,000 का आंकड़ा पार किया।

(Pti इनपुट के साथ)

chat bot
आपका साथी