तीसरे दिन भी तेजी से खुला शेयर बाजार, 2022 में निवेशकों की संपत्ति 5 लाख करोड़ से ज्‍यादा बढ़ी

शेयर बाजार की बुधवार को Open सेशन में तेजी से शुरुआत हुई। बुधवार को Sensex पिछले बंद स्‍तर से ऊपर 59921 अंक पर खुला। वहीं Nifty 50 की शुरुआत पिछले बंद स्‍तर से ऊपर 17820 अंक पर हुई।

By Ashish DeepEdited By: Publish:Wed, 05 Jan 2022 09:26 AM (IST) Updated:Wed, 05 Jan 2022 09:26 AM (IST)
तीसरे दिन भी तेजी से खुला शेयर बाजार, 2022 में निवेशकों की संपत्ति 5 लाख करोड़ से ज्‍यादा बढ़ी
कोविड मामलों में तेजी के बावजूद वैश्विक स्तर पर धारणा मजबूत बनी हुई है।

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। शेयर बाजार की बुधवार को Open सेशन में तेजी से शुरुआत हुई। बुधवार को Sensex पिछले बंद स्‍तर से ऊपर 59,921 अंक पर खुला। वहीं Nifty 50 की शुरुआत पिछले बंद स्‍तर से ऊपर 17,820 अंक पर हुई। 2022 में लगातार बढ़त से घरेलू शेयर बाजार में निवेशकों का उत्‍साह जोरों पर है। दो कारोबारी सत्रों में शेयर बाजारों में तेजी से निवेशकों की संपत्ति 5.36 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई है। वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख के बीच चौतरफा लिवाली से बाजार में मजबूती आई है।

बता दें कि वैश्विक स्तर पर सकारात्मक रुख के बीच चौतरफा लिवाली से बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 673 अंक मजबूत हुआ। कारोबारियों के अनुसार, डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर में गिरावट के बावजूद मजबूत निर्यात आंकड़ों से भी लिवाली को समर्थन मिला। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स बढ़त के साथ खुला और कारोबार के दौरान इसमें अच्छी तेजी बनी रही। अंत में यह 672.71 अंक यानी 1.14 प्रतिशत की तेजी के साथ 59,855.93 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 179.55 अंक यानी 1.02 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,805.25 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के शेयरों में एनटीपीसी, पावर ग्रिड, एसबीआई, टाइटन, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक और टीसीएस में 5.48 प्रतिशत तक की तेजी रही। दूसरी तरफ सन फार्मा, इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, डॉ. रेड्डीज और इन्फोसिस 1.21 प्रतिशत तक नुकसान में रहे।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि वैश्विक बाजारों में तेजी के साथ घरेलू शेयर बाजारों में मजबूती रही। सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाले शेयरों और वित्तीय तथा टिकाऊ उपभोक्ता सामान बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में तेजी से बाजार को समर्थन मिला। कोविड मामलों में तेजी के बावजूद वैश्विक स्तर पर धारणा मजबूत बनी हुई है। इसका कारण कोरोना वायरस के नये स्वरूप का आर्थिक गतिविधियों पर कम प्रभाव पड़ने की रिपोर्ट है।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा कि अमेरिकी शेयर बाजार नये साल के पहले कारोबारी दिन रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा। यह वैश्विक शेयर बाजारों के लिये लाभदायक साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि अगर विदेशी संस्थागत निवेशकों की सोमवार को वित्तीय खासकर प्रमुख बैंकों में लिवाली उनकी रुचि को लेकर कोई संकेत है, तो यह स्थिति आगे भी जारी रह सकती है। महामारी की तीसरी लहर हालांकि चिंता का कारण है। लेकिन बाजार का मत है कि इसका आर्थिक गतिविधियों पर असर पड़ने की आशंका नहीं है।

chat bot
आपका साथी