Stock Market: Sensex 426 अंक की गिरावट के साथ खुला, बैंकिंग व फाइनेंशियल सेक्टर के शेयर लुढ़के

BSE का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक Sensex सप्ताह के पहले कारोबारी सत्र में 426.35 अंक की गिरावट के साथ खुला। सुबह 0930 बजे Sensex 393.51 अंक यानी 0.81 फीसद की गिरावट के साथ 48388.85 अंक के स्तर पर ट्रेंड कर रहा था।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Mon, 03 May 2021 10:01 AM (IST) Updated:Mon, 03 May 2021 10:24 AM (IST)
Stock Market: Sensex 426 अंक की गिरावट के साथ खुला, बैंकिंग व फाइनेंशियल सेक्टर के शेयर लुढ़के
Sensex पर भी शुरुआती कारोबार में टाइटन के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। घरेलू शेयर बाजार सोमवार को भारी गिरावट के साथ खुले। BSE का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक Sensex सप्ताह के पहले कारोबारी सत्र में 426.35 अंक की गिरावट के साथ खुला। सुबह 09:30 बजे Sensex 393.51 अंक यानी 0.81 फीसद की गिरावट के साथ 48,388.85 अंक के स्तर पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, 09:41 बजे NSE Nifty पर 118.15 अंक यानी 0.81 फीसद की गिरावट के साथ 14,512.95 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी। निफ्टी पर पहले आधे घंटे की ट्रेडिंग के दौरान टाइटन के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। साथ ही एसबीआई, रिलायंस, अल्ट्राटेक सीमेंट और एक्सिस बैंक के शेयर भी लाल निशान में ट्रेंड कर रहे थे। वहीं, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, टाटा स्टील, JSWSteel और हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के शेयरों में शुरुआती कारोबार में बढ़त देखने को मिली।  

Sensex पर भी शुरुआती कारोबार में टाइटन, एसबीआई, ओएनजीसी, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही थी। इनके अलावा बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनजर्व, कोटक महिंद्रा बैंक, रिलायंस, भारती एयरटेल, आईटीसी, सन फार्मा, एनटीपीसी, टीसीएस, लार्सन एंड टुब्रो, इन्फोसिस, डॉक्टर रेड्डीज, एशियन पेंट्स, पावरग्रिड, एचसीएल टेक और टेक महिंद्रा के शेयरों में लाल निशान के साथ कारोबार हो रहा था। 

दूसरी ओर, इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज ऑटो, मारुति, हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड और नेस्ले इंडिया के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही थी।

इससे पिछले सत्र में Sensex 983.58 अंक यानी 1.98 फीसद लुढ़ककर 48,782.36 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, NSE Nifty 263.80 अंक यानी 1.77 फीसद की टूट के साथ 14,631.10 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। 

शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) ने शुक्रवार को 3,465.07 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिकवाली की। वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1,419.31 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। 

अन्य एशियाई बाजारों की बात की जाए तो हांगकांग और सिओल में दोपहर के सत्र में गिरावट देखने को मिल रही थी। वहीं, शंघाई व टोक्यो में सार्वजनिक अवकाश की वजह से शेयर बाजार बंद रहे।

chat bot
आपका साथी