Stock Market: 360 अंक के उछाल के साथ खुला सेंसेक्स, बैंकिंग व फाइनेंस सेक्टर के शेयरों में तेजी

घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को अच्छी-खासी बढ़त के साथ खुले। सुबह 0954 बजे BSE का 30 शेयरों पर आधारित Sensex 361.86 अंक यानी 0.73 फीसद की बढ़त के साथ 50 163.48 अंक के स्तर पर ट्रेंड कर रहा था।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Thu, 18 Mar 2021 10:14 AM (IST) Updated:Thu, 18 Mar 2021 10:40 AM (IST)
Stock Market: 360 अंक के उछाल के साथ खुला सेंसेक्स, बैंकिंग व फाइनेंस सेक्टर के शेयरों में तेजी
बजाज फाइनेंस के शेयरों में सर्वाधिक 2.26 फीसद की बढ़त देखी जा रही थी।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को अच्छी-खासी बढ़त के साथ खुले। सुबह 09:54 बजे BSE का 30 शेयरों पर आधारित Sensex 361.86 अंक यानी 0.73 फीसद की बढ़त के साथ 50,163.48 अंक के स्तर पर ट्रेंड कर रहा था। बजाज फाइनेंस के शेयरों में सर्वाधिक 2.26 फीसद की बढ़त देखी जा रही थी। मारुति के शेयर में 2.08 फीसद की तेजी देखने को मिल रही थी।

(यह भी पढ़ेंः PM Kisan Samman Nidhi: जल्द ही लाभार्थी किसानों के खातों में आने वाली है 2,000 रुपये की किस्त, इस तरह चेक करें स्टेटस)

इसी तरह महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, आईटीसी, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, ओएनजीसी, बजाज ऑटो, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी, बजाज फिनजर्व, टाइटन, पावरग्रिड, टेक महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी, हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, एशियन पेंट, भारती एयरटेल, सन फार्मा और नेस्ले इंडिया के शेयर हरे निशान के साथ ट्रेंड कर रहे थे।

वहीं शुरुआती कारोबार में इन्फोसिस, डॉक्टर रेड्डीज, एचसीएल टेक और टीसीएस के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही थी।

इससे पिछले सत्र में Sensex 562.34 अंक या 1.12 फीसद की टूट के साथ  49,801.62 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। इसी तरह NSE Nifty 189.15 अंक या 1.27 फीसद लुढ़ककर 14,721.30 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। 

शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को 2,625.82 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और शुद्ध आधार पर लिवाल बने। 

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज में चीफ इंवेस्टमेंट स्ट्रेटेजिस्ट वी के विजयकुमार ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की पॉलिसी मीटिंग में जो बातें सामने आई हैं, वो इक्विटी मार्केट के लिए बहुत सकारात्मक हैं।  

उन्होंने कहा कि फेड रिजर्व ने नीतिगत रुख को 'उदार' बनाए रखा है, जो उचित है। यह नीतिगत रुख 2023 तक जारी रहेगा। इसका मतलब है कि पर्याप्त लिक्विडिटी बनी रहेगी और कम ब्याज दर भी ज्यादा समय के लिए बने रहेंगे।

अन्य एशियाई बाजारों की बात की जाए तो शंघाई, हांगकांग, टोक्यो और सिओल में दोपहर के सत्र में शेयर बाजारों में बढ़त देखने को मिल रही थी।

(यह भी पढ़ेंः  Suryoday Small Finance Bank IPO: सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है यह आईपीओ, जानिए महत्वपूर्ण बातें)

chat bot
आपका साथी