Stock Market: बाजार ने गंवाई बढ़त, मामूली तेजी के साथ बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी

सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार मामूली तेजी के साथ बंद हुआ। एक वक्त बाजार ने अच्छी बढ़त कायम की थी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 14.25 अंक की तेजी के साथ 52588.71 के स्तर पर बंद हुआ।

By NiteshEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 03:55 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 03:55 PM (IST)
Stock Market: बाजार ने गंवाई बढ़त, मामूली तेजी के साथ बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी
सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार मामूली तेजी के साथ बंद हुआ

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार मामूली तेजी के साथ बंद हुआ। एक वक्त बाजार ने अच्छी बढ़त कायम की थी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 14.25 अंक की तेजी के साथ 52,588.71 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 26.25 अंक बढ़त के साथ 15,772.75 के स्तर पर बंद हुआ। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 235.07 अंकों की तेजी के साथ 52809.53 के स्तर पर खुला। निफ्टी 76.00 अंकों की बढ़त के साथ 15822.50 के स्तर पर खुला था। इसके बाद सेंसेक्स ने कारोबार के दौरान 53000 के स्तर को छू लिया था।

आज के प्रमुख शेयरों में यूपीएल, मारुति, श्री सीमेंट, एसबीआई लाइफ और विप्रो के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं बजाज फाइनेंस, नेस्ले इंडिया, एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर और नेस्ले इंडिया के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

सोमवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 230.01 अंक ऊपर 52,574.46 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 63.15 अंक की तेजी के साथ 15,746.50 के स्तर पर बंद हुआ था।

chat bot
आपका साथी