अमृतसर और चेन्नई के लिए फ्लाइट शुरू करेगी सिंगापुर की एयरलाइंस स्कूट

सिंगापुर की एयरलाइन कंपनी स्कूट अगले महीने दिल्ली से अमृतसर और चेन्नई की फ्लाइट शुरू करने जा रही है। स्कूट ऐसी चौथी एयरलाइन है जिसे भारतीय उड्डयन मार्केट में प्रवेश की अनुमति मिली है।

By Rajesh KumarEdited By: Publish:Fri, 22 Apr 2016 08:21 PM (IST) Updated:Fri, 22 Apr 2016 09:45 PM (IST)
अमृतसर और चेन्नई के लिए फ्लाइट शुरू करेगी सिंगापुर की एयरलाइंस स्कूट

नई दिल्ली, प्रेट्र। सिंगापुर की एयरलाइन स्कूट ने भारतीय मार्केट में प्रवेश करने की घोषणा की है। वह अगले महीने दिल्ली से अमृतसर और चेन्नई के लिए फ्लाइट शुरू करेगी। सिंगापुर की चौथी एयरलाइन ने भारतीय एविएशन मार्केट में प्रवेश किया है।

एयरलाइन के कंट्री हैड भारती महादेवन ने कहा कि सिंगापुर एयरलाइन के पूर्ण स्वामित्व वाली लो-कॉस्ट एयरलाइन स्कूट आगामी महीनों में जयपुर के लिए हवाई सेवाएं शुरू करेगी। चेन्नई और अमृतसर के लिए फ्लाइट 24 मई से शुरू होगी।

जयपुर के लिए हवाई सेवा दो अक्टूबर से सुलभ कराई जाएगी। स्कूट एयरलाइन चार साल पहले ही शुरू की गई थी। पिछले साल नए विमान मिलने के साथ ही हमने भारतीय बाजार में प्रवेश करने की योजना बनाना शुरू कर दिया था। चेन्नई के लिए जहां दैनिक सेवा होगी, वहीं अमृतसर और जयपुर के लिए सप्ताह में तीन दिन फ्लाइट ऑपरेट होगी।

chat bot
आपका साथी