Share Market: बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स में 275 अंकों का उछाल, निफ्टी 11,000 पार

Share Market सेंसेक्स आज 193.94 अंकों की बढ़त के साथ 37521.30 पर खुला। इसके बाद खबर लिखे जाने तक यह अधिकतम 37604.33 अंकों तक गया।

By Pawan JayaswalEdited By: Publish:Fri, 09 Aug 2019 09:34 AM (IST) Updated:Fri, 09 Aug 2019 03:10 PM (IST)
Share Market: बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स में 275 अंकों का उछाल, निफ्टी 11,000 पार
Share Market: बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स में 275 अंकों का उछाल, निफ्टी 11,000 पार
 नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। शेयर बाजार के आज शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में करीब 270 अंकों की बढ़त देखने को मिली है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 193.94 अंकों की बढ़त के साथ 37,521.30 पर खुला। इसके बाद खबर लिखे जाने तक यह अधिकतम 37,604.33 अंकों तक गया। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज 55.45 अंकों की बढ़त के साथ 11,087.90 पर खुला। खबर लिखे जाने तक यह अधिकतम 11,120.30 अंकों तक गया।

आज 9 बजकर 31 मिनट पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 275.23 अंकों की बढ़त के साथ 37,602.59 पर कारोबार कर रहा था। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 9 बजकर 30 मिनट पर 84 अंकों की बढ़त के साथ 11,116.45 अंकों पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी की 50 कंपनियों में से 38 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर, 11 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर और 1 कंपनी के शेयर अपरिवर्तित बने हुए थे।

इन कंपनियों के शेयरों में दिखी तेजी
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की 50 कंपनियों के शेयरों में से सबसे ज्यादा तेजी Indiabulls Housing Finance Limited, POWER GRID, UltraTech Cement Limited, GRASIM और Zee Entertainment Enterprises Limited कंपनियों के शेयरों में देखी जा रही हैं।

इन कंपनियों के शेयरों में दिखी गिरावट
निफ्टी 50 में शामिल कंपनियों में से TATA MOTORS, Tech Mahindra Limited, Mahindra & Mahindra Limited, HINDALCO और Indian Oil Corporation Limited कंपनियों के शेयरों में आज सबसे ज्यादा गिरावट देखी जा रही है।

भारतीय रुपया और क्रूड ऑयल
आज शुक्रवार को भी भारतीय रुपया 14 पैसे की मजबूती के साथ खुला है। जिससे एक डॉलर के मुकाबले अब भारतीय रुपये का मूल्य 70.55 रुपये पर आ गया है। गौरतलब है कि गुरुवार को रुपया एक डॉलर के मुकाबले 70.69 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, क्रूड ऑयल WTI का फ्यूचर भाव 0.13 फीसद की गिरावट के साथ 52.47 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा है और ब्रेंट ऑयल का फ्यूचर भाव 0.19 फीसद की गिरावट के साथ 57.27 डॉ़लर प्रति बैरल पर चल रहा है।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी