Share Market: बढ़त के साथ खुला बाजार, 40,000 पार गया सेंसेक्स, इन शेयरों में आई तेजी

Share Market नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज 96.95 अंकों की तेजी के साथ 11883.90 पर खुला है। खबर लिखने तक यह अधिकतम 11883.95 अंकों तक गया।

By Pawan JayaswalEdited By: Publish:Wed, 30 Oct 2019 09:46 AM (IST) Updated:Wed, 30 Oct 2019 09:55 AM (IST)
Share Market: बढ़त के साथ खुला बाजार, 40,000 पार गया सेंसेक्स, इन शेयरों में आई तेजी
Share Market: बढ़त के साथ खुला बाजार, 40,000 पार गया सेंसेक्स, इन शेयरों में आई तेजी

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। शेयर बाजार आज बुधवार को बढ़त के साथ खुला है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 223.79 अंकों की बढ़त के साथ 40,055.63 पर खुला है। बाजार खुलने के बाद सेंसेक्स सुबह 9 बजकर 38 मिनट पर अधिकतम 40,055.63 अंकों तक गया। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज 96.95 अंकों की तेजी के साथ 11,883.90 पर खुला है। खबर लिखने तक यह अधिकतम 11,883.95 अंकों तक गया।

सेंसेक्स बुधवार को 9 बजकर 40 मिनट पर 1.82 अंकों की बढ़त के साथ 39,833.66 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी 4.10 अंकों की बढ़त के साथ 11,790.95 पर कारोबार कर रहा था। इस समय पर निफ्टी की 50 कंपनियों में से 25 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर और 25 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे।

इन शेयरों में दिखी तेजी

शुरुआती कारोबार में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की 50 कंपनियों के शेयरों में से सबसे ज्यादा तेजी Zee Entertainment Enterprises, Bharti Infratel, Infosys, IOC और WIPRO कंपनियों के शेयरों में दिखी।

इन शेयरों में दिखी गिरावट

शुरुआती कारोबार में निफ्टी 50 में शामिल कंपनियों में से TATA MOTORS, YES BANK, IndusInd Bank, CIPLA और Eicher Motors कंपनियों के शेयरों में आज सबसे ज्यादा गिरावट दिखी।

भारतीय रुपया और क्रूड ऑयल

आज बुधवार को भारतीय रुपया 6 पैसे कमजोर होकर खुला है। जिससे एक डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये का मूल्य 70.90 रुपये पर आ गया है। गौरतलब है कि मंगलवार को भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले 70.84 पर बंद हुआ था। उधर बुधवार सुबह क्रूड ऑयल WTI का फ्यूचर भाव 0.52 फीसद की गिरावट के साथ 55.25 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था और ब्रेंट ऑयल का फ्यूचर भाव 0.93 फीसद की गिरावट के साथ 61.02 डॉ़लर प्रति बैरल पर चल रहा था।

chat bot
आपका साथी