Share Market: मामूली बढ़त के साथ खुला बाजार, बाद में आई गिरावट

बीएसई की सेंसेक्‍स 553.82 अंक गिरकर 38592.72 अंक पर बंद हुआ। वहीं Nifty भी 177.90 अंकों की गिरावट के साथ 11843.75 पर बंद हुआ।

By NiteshEdited By: Publish:Fri, 07 Jun 2019 10:49 AM (IST) Updated:Fri, 07 Jun 2019 03:33 PM (IST)
Share Market: मामूली बढ़त के साथ खुला बाजार, बाद में आई गिरावट
Share Market: मामूली बढ़त के साथ खुला बाजार, बाद में आई गिरावट

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर मार्केट की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 52.05 अंको की बढ़त के साथ 39,581.77 पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 21.45 अंक उछलकर 11,865.20 पर खुला। बाजार खुलने के वक्त निफ्टी के 50 शेयरों में से 15 कंपनियों के शेयर हरे रंग और 35 लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे। हालांकि, बढ़त के साथ खुलने के बाद शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स में करीब 200 अंको की गिरावट आई और यह 211.04 (0.53%) अंक नीचे गिरकर 39,318.68 पर कारोबार करते देखा गया जबकि, निफ्टी 34.25 (0.29%) अंक गिरकर 11,809.50 पर कारोबार करते देखा गया। 

सुबह 11 बजकर 4 मिनट पर सेंसेक्स 28.48 (0.07%) अंको की बढ़त के साथ 39,558.20 और निफ्टी 11.35 (0.10%) अंको की बढ़त के साथ 11,855.10 पर कारोबार करते पाए गए।

गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए. बीएसई की सेंसेक्‍स 553.82 अंक गिरकर 38592.72 अंक पर बंद हुआ। वहीं, Nifty भी 177.90 अंकों की गिरावट के साथ 11,843.75 पर बंद हुआ।

इन शेयरों में रही तेजी
बीएसई पर वेदांता लिमिटेड, एनटीपीसी, इंफोसिस और एसबीआई इंडिया के शेयरों में तेजी देखी गई। वहीं सनफार्मा, इंडसइंड बैंक, मारुति, कोटक बैंक के शेयरों में गिरावट देखी गई। 

वहीं निफ्टी की बात करें तो यहां कोल इंडिया, टाइटन, हीरो मोटोकॉर्प, एनटीपीस के शेयरों में तेजी रही। जबकि गेल, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनैंस लिमिटेड, इंडसइंड बैंक, यस बैंक और एसबीआई इंडिया के शेयर में गिरावट रही। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी