Share Market: शुरुआती कारोबार में लुढ़का बाजार, मारुति, एचडीएफसी व एशियन पेंट के शेयर में सबसे ज्यादा गिरावट

Share Market सेंसेक्स में शामिल शेयरों में एशियन पेंट में 3.53 फीसद मारुति के शेयर में 3.00 फीसद और एचडीएफसी बैंक के शेयर में 2.05 फीसद गिरावट देखने को मिली।

By Pawan JayaswalEdited By: Publish:Tue, 12 May 2020 10:00 AM (IST) Updated:Tue, 12 May 2020 10:00 AM (IST)
Share Market: शुरुआती कारोबार में लुढ़का बाजार, मारुति, एचडीएफसी व एशियन पेंट के शेयर में सबसे ज्यादा गिरावट
Share Market: शुरुआती कारोबार में लुढ़का बाजार, मारुति, एचडीएफसी व एशियन पेंट के शेयर में सबसे ज्यादा गिरावट

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। शेयर बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ खुले हैं और शुरुआती कारोबार में भी बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को 219 अंक की गिरावट के साथ 31,342.93 पर खुला है। सेंसेक्स मंगलवार सुबह 9 बजकर 21 मिनट पर 1.44 फीसद या 453.82 अंक की गिरावट के साथ 31,107.40 पर ट्रेंड कर रहा था। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 7 शेयर हरे निशान पर और 23 शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखाई दिए।

सेंसेक्स के जिन शेयरों में शुरुआती कारोबार में सबसे अधिक तेजी देखने को मिल रही थी, उनमें सनफार्मा (0.71 फीसद), एनटीपीसी (0.92 फीसद), टेक महिंद्रा (0.74 फीसद), आईटीसी (0.60 फीसद), पावरग्रिड (0.35 फीसद), भारती एयरटेल (0.31 फीसद), टाइटन (0.12 फीसद) और नेस्ले इंडिया (0.49 फीसद) शामिल थे।

इसके अलावा सेंसेक्स के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट एशियन पेंट के शेयर में 3.53 फीसद, मारुति के शेयर में 3.00 फीसद, एचडीएफसी बैंक के शेयर में 2.05 फीसद, हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर में 1.92 फीसद, एक्सिस बैंक के शेयर में 1.79 फीसद और कोटक बैंक के शेयर में 1.63 फीसद देखी गई है।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांक निफ्टी की बात करें, तो यह भी शुरुआती कारोबार में गिरावट के साथ ट्रेंड कर रहा था। यह मंगलवार सुबह  9 बजकर 29 मिनट पर 1.07 फीसद या 98.45 अंक की गिरावट के साथ 9,140.75 पर ट्रेंड कर रहा था। इस समय 50 शेयरों वाले निफ्टी के 19 शेयर हरे निशान पर और 31 शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे।

मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 50 शेयरों वाले निफ्टी में सबसे ज्यादा तेजी वेदांता लिमिटेड में 3.27 फीसद, यूपीएल में 1.66 फीसद, आईओसी में 0.93 फीसद, टेक महिंद्रा में 0.73 फीसद और अल्ट्राटेक सीमेंट में 0.99 फीसद की देखने को मिली। वहीं, शुरुआती कारोबार में निफ्टी-50 के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट मारुति में 3.30 फीसद, एशियन पेंट में 3.17 फीसद, एचडीएफसी बैंक में 2.99 फीसद, एचडीएफसी में 2.78 फीसद और जी एंटरटेनमेंट में 2.73 फीसद की देखने को मिली है।

उधर क्रूड ऑयल में मंगलवार सुबह तेजी देखी जा रही है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 18 मई 2020 के क्रूड ऑयल का वायदा भाव मंगलवार सुबह 1.03 फीसद या 19 रुपये की बढ़त के साथ 1864 रुपये प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा था।

chat bot
आपका साथी