ब्याज दर घटने की उम्मीद धूमिल होने से टूटा बाजार

निवेशकों ने इसको लेकर सतर्क रुख अपना लिया। इससे बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 91.46 अंक लुढ़ककर 27985.54 अंक पर पहुंच गया।

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 22 Aug 2016 01:08 PM (IST) Updated:Mon, 22 Aug 2016 07:27 PM (IST)
ब्याज दर घटने की उम्मीद धूमिल होने से टूटा बाजार

मुंबई, प्रेट्र । दलाल स्ट्रीट में सोमवार को लगातार दूसरे सत्र में गिरावट आई। ऊंची महंगाई दर को देखते हुए इस बात की संभावना बेहद कम है कि अगले आरबीआइ प्रमुख के तौर पर नियुक्त उर्जित पटेल ब्याज दरों में कोई कटौती करेंगे। निवेशकों ने इसको लेकर सतर्क रुख अपना लिया। इससे बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 91.46 अंक लुढ़ककर 27985.54 अंक पर पहुंच गया।

शुक्रवार को यह संवेदी सूचकांक 46.44 अंक टूटा था। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 37.75 अंक फिसलकर 8629.15 अंक पर पहुंच गया।अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में बढ़ोतरी की आशंका के बीच यूरोपीय बाजारों में कमजोर शुरुआत हुई। इसके अलावा रुपये की कीमत में गिरावट का भी घरेलू बाजार की कारोबारी धारणा पर प्रतिकूल असर पड़ा। यह गिरावट ऐसे समय आई जब सरकार ने शनिवार को ही अगले आरबीआइ गवर्नर के तौर पर उर्जित पटेल की नियुक्ति का एलान किया है। तीस शेयरों वाला सेंसेक्स इस दिन 28088.07 अंक पर मजबूत खुला।

इसका ऊंचा स्तर 28143.28 अंक रहा। निवेशकों की बिकवाली के झोंके में सेंसेक्स ने 27918.05 अंक का निचला स्तर छूआ।बीएसई के सूचकांकों में आइटी, टेक्नोलॉजी, ऑटो, हेल्थकेयर, मेटल, पावर, बैंकिंग, पीएसयू और तेल एवं गैस ज्यादा टूटे। सेंसेक्स की तीस कंपनियों में 19 के शेयर फिसले, जबकि 11 में बढ़त दर्ज की गई।

पढ़े, अब जनवरी में बजट पेश करने की तैयारी! प्रक्रिया में बदलाव कर रहा है वित्त मंत्रालय

chat bot
आपका साथी