बाजार में बढ़त: सेंसेक्स 228 अंक चढ़ा, निफ्टी 10850 के नीचे बंद

सेंसेक्स आज 85.25 अंकों की गिरावट के साथ 36387.68 पर खुला। जबकि निफ्टी आज 41.75 अंकों की गिरावट के साथ 10699.60 पर खुला।

By NiteshEdited By: Publish:Fri, 23 Aug 2019 04:09 PM (IST) Updated:Fri, 23 Aug 2019 04:09 PM (IST)
बाजार में बढ़त: सेंसेक्स 228 अंक चढ़ा, निफ्टी 10850 के नीचे बंद
बाजार में बढ़त: सेंसेक्स 228 अंक चढ़ा, निफ्टी 10850 के नीचे बंद
नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 228.23 अंक बढ़कर 36,701.16 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 88.00 अंक बढ़कर 10,829.35 पर बंद हुआ। निफ्टी के 50 शेयरों में से 41 हरे निशान और 9 लाल निशान पर बंद हुए। सेंसेक्स आज 85.25 अंकों की गिरावट के साथ 36,387.68 पर खुला। जबकि, निफ्टी आज 41.75 अंकों की गिरावट के साथ 10,699.60 पर खुला।

इन कंपनियों के शेयरों में रही तेजी

बीएसई के जिन शेयरों में तेजी रही उनमें VEDL, YESBANK, ONGC, M&M और TATAMOTORS के शेयर रहे. बीएसई के जिन शेयरों में गिरावट देखी गई उनमें INDUSINDBK, ITC, ICICIBANK, POWERGRID के शेयर रहे।

chat bot
आपका साथी