शेयर बाजार में बढ़त: सेंसेक्स 247 अंक मजबूत, निफ्टी 11,300 के पार बंद

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज 23.15 अंकों की बढ़त के साथ 11257.70 पर खुला।

By NiteshEdited By: Publish:Fri, 11 Oct 2019 03:49 PM (IST) Updated:Fri, 11 Oct 2019 03:49 PM (IST)
शेयर बाजार में बढ़त: सेंसेक्स 247 अंक मजबूत, निफ्टी 11,300 के पार बंद
शेयर बाजार में बढ़त: सेंसेक्स 247 अंक मजबूत, निफ्टी 11,300 के पार बंद

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 246.68 अंक उछलकर 38,127.08 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 66.70 बढ़त के साथ 11,301.25 पर बंद हुआ। निफ्टी के 50 शेयरों में से 35 हरे निशान और 15 लाल निशान पर बंद हुए। सेंसेक्स आज 114.08 अंकों की बढ़त के साथ 37,994.48 पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज 23.15 अंकों की बढ़त के साथ 11,257.70 पर खुला।

कारोबार के दौरान, सेंसेक्स 38,345.41 अंक के उच्च स्तर पर गया और फिर यह 37,737.85 अंक तक नीचे गया। सेंसेक्स की कंपनियों में इंफोसिस में सबसे ज्यादा तेजी रही। तिमाही नतीजों से पहले कंपनी का शेयर 4.19 फीसद बढ़ा। अन्य कंपनियों में वेदांता, टाटा मोटर्स, ओएनजीसी, टाटा स्टील, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचसीएल टेक के शेयरों में वृद्धि दर्ज की गई। दूसरी ओर लूजर शेयरों में यस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, हीरो मोटोकॉर्प, इंडसइंड बैंक और एनटीपीसी के शेयरों में गिरावट रही।  

कारोबारियों के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता को लेकर सकारात्मक रुख जताने से यह तेजी आई है। इस वजह से घरेलू शेयर बाजार में तेजी रही। गुरुवार को ट्रंप ने व्हाइट हाउस में मीडिया से बात करते हुए कह कि हमने चीन के साथ बातचीत की एक प्रक्रिया पूरी की है। हम अच्छा कर रहे हैं। हम कल एक और बीतचीत करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं व्हाइट हाउस में चीन के उप-प्रधानमंत्री के साथ मीटिंग कर रहा हूं। यूरोप के शेयर बाजारों में भी शुरुआती कारोबार में तेजी का रुख देखने को मिला।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

chat bot
आपका साथी