Share Market Close: मार्च के आखिरी कारोबारी दिन में हरे निशान पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 600 और निफ्टी 200 अंक चढ़ा

Share Market Today पिछले दो दिन से शेयर बाजार हरे निशान पर कारोबार कर रहा है। आज मार्च महीने का आखिरी कारोबारी दिन है। कल गुड फ्राइडे (Good Friday) के मौके पर स्टॉक मार्केट बंद रहेगा। बता दें कि आज शेयर बाजार के दोनों मुख्य सूचकांक हरे निशान पर बंद हुआ है। आज सेंसेक्स 655 और निफ्टी 203 अंक की तेजी के साथ बंद हुआ है।

By AgencyEdited By: Priyanka Kumari Publish:Thu, 28 Mar 2024 04:26 PM (IST) Updated:Thu, 28 Mar 2024 04:26 PM (IST)
Share Market Close: मार्च के आखिरी कारोबारी दिन में हरे निशान पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 600 और निफ्टी 200 अंक चढ़ा
हरे निशान पर बंद हुआ बाजार (जागरण फोटो)

पीटीआई, नई दिल्ली। 28 मार्च 2024 (गुरुवार) को शेयर बाजार के दोनों सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुआ है। आज मार्च महीने का आखिरी कारोबारी दिन है।

बता दें कि कल गुड फ्राइडे (Good Friday) के मौके पर शेयर बाजार बंद रहेगा। पिछले दो कारोबारी सत्र से स्टॉक मार्केट तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।

आज सेंसेक्स 655.04 अंक या 0.90 फीसदी की तेजी के साथ 73,651.35 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 203.25 अंक यानी 0.92 प्रतिशत बढ़कर 22,326.90 अंक पर बंद हुआ।

चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 में बीएसई बेंचमार्क 14,659.83 अंक या 24.85 फीसदी तक उछल गया और निफ्टी 4,967.15 अंक या 28.61 प्रतिशत चढ़ा है।

सेंसेक्स के टॉप गेनर और लूजर स्टॉक

सेंसेक्स में बजाज फिनसर्व के शेयर लगभग 4 फीसदी उछल गए और बजाज फाइनेंस स्टॉक लगभग 3 प्रतिशत चढ़ा है। इसे तेजी के साथ बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस के टॉप गेनर रहे। इसके बाद नेस्ले, भारतीय स्टेट बैंक, पावर ग्रिड, टाटा स्टील, लार्सन एंड टुब्रो और महिंद्रा एंड महिंद्रा के स्टॉक में तेजी आई है।

वहीं दूसरी तरफ टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्टॉक गिरावट के साथ बंद हुए हैं।

अंतरराष्ट्रीय बाजार का हाल

एशियाई बाजारों में, शंघाई और हांगकांग सकारात्मक क्षेत्र में रहे जबकि टोक्यो और सियोल निचले स्तर पर बंद हुए। यूरोपीय बाजार ज़्यादातर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे।

वॉल स्ट्रीट बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुआ। एसएंडपी 500 21 मार्च को अपना आखिरी सर्वकालिक उच्च स्तर स्थापित करने के बाद अपनी पहली बढ़त में 0.9 प्रतिशत चढ़कर रिकॉर्ड 5,248.49 पर पहुंच गया।

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.42 प्रतिशत चढ़कर 86.40 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 2,170.32 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।

रुपये के मूल्य में गिरावट

आज डॉलर के मुकाबले रुपया के मूल्य में 6 पैसे की गिरावट देखने को मिली है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में भारतीय करेंसी 83.32 पर खुली और ग्रीनबैक के मुकाबले 83.30 के इंट्रा-डे शिखर और 83.40 के निम्नतम स्तर के बीच झूलती रही। अंततः अपने पिछले बंद से 6 पैसे की हानि दर्ज करते हुए डॉलर के मुकाबले रुपया 83.39 (अनंतिम) पर बंद हुई।

पिछले कारोबारी सत्र यानि बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे टूटकर 83.33 पर बंद हुआ।

 

chat bot
आपका साथी