दो दिन में 3,000 अंक उछला Sensex, निवेशकों ने 10.35 लाख करोड़ रुपये से अधिक बनाए

शेयर बाजार में भारी बढ़त के दम पर बीएसई में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट-कैप में पिछले दो दिन में 1053495.23 करोड़ रुपये की बढ़त देखी गयी है।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Mon, 23 Sep 2019 01:14 PM (IST) Updated:Tue, 24 Sep 2019 07:26 AM (IST)
दो दिन में 3,000 अंक उछला Sensex, निवेशकों ने 10.35 लाख करोड़ रुपये से अधिक बनाए
दो दिन में 3,000 अंक उछला Sensex, निवेशकों ने 10.35 लाख करोड़ रुपये से अधिक बनाए

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। देश की अर्थव्यवस्था में छाई सुस्ती को दूर करने के लिए वित्त मंत्रालय निर्मला सीतारमण की ओर से हाल में घोषित बूस्टर शेयर बाजार को खूब भा रहा है। शुक्रवार को मंत्री की घोषणा के बाद शेयर बाजार में भारी उछाल का सिलसिला लगातार जारी रहा। यहीं कारण है कि पिछले दो सत्र में बीएसई सेंसेक्स में 2,996.56 अंक की बढ़त देखने को मिली। वहीं एनएसई भी सरकार की ओर से उठाए गए कदमों की वजह से झूम रहा है एवं इसमें दो दिन में 898.6 अंक की भारी उछाल देखने को मिली। इसका असर यह है कि अब तक निवेशकों ने बाजार से 10.35 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि बनाई।

सेंसेक्स गुरुवार को 470.41 गिरकर 36,093.47 पर बंद हुआ था। वहीं एनएसई निफ्टी 135.85 अंक टूटकर 10,704.80 पर बंद हुआ था। हालांकि, शुक्रवार की सुबह वित्त मंत्री की घोषणा के साथ शेयर बाजार में भारी तेजी का सिलसिला चालू हो गया जो शाम तक जारी रहा। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सप्ताह के आखिरी सत्र में 1921.15 अंक की भारी बढ़त के साथ 38,014.62 अंक पर बंद हुआ था। दूसरी ओर, निफ्टी 569.40 अंक चढ़कर 11,274.20 पर बंद हुआ था।  

बीएसई सेंसेक्स सोमवार को फिर से 39,000 अंक के स्तर को पार कर गया और 1075.41 अंक उछलकर 39090.031 अंक पर बंद हुआ। यह एक समय में 39,441.12 अंक के स्तर तक पहुंच गया था। एनएसई के निफ्टी पर भी बढ़त बदस्तूर जारी रहा। एनएसई निफ्टी सोमवार को 329.20 अंक यानी 2.92 फीसद की तेजी के साथ 11603.40 अंक पर बंद हुआ।

शेयर बाजार में भारी बढ़त के दम पर बीएसई में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट-कैप में पिछले दो दिन में 10,35,213.03 करोड़ रुपये की बढ़त देखी गयी है और यह 1,48,89,652.44 करोड़ रुपये के स्तर तक पहुंच गया है। गुरुवार को कंपनियों का एम-कैप 1,38,54,439.41 करोड़ रुपये पर था। 

निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को जीएसटी काउंसिल की अहम बैठक से पहले कॉरपोरेट टैक्स में भारी कटौती की घोषणा की थी। उन्होंने देश में मैन्यूफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए कॉरपोरेट टैक्स में 10 फीसद तक की कमी का ऐलान किया था।

chat bot
आपका साथी