रिलायंस के बल पर चढ़ा बाजार

दलाल स्ट्रीट में सोमवार को लगातार पांचवें सत्र में तेजी का दौर बना रहा। जोरदार तिमाही नतीजे दर्ज करने वाली रिलायंस और एचडीएफसी की अगुआई में निवेशकों ने चुनिंदा शेयरों में लिवाली की। इससे बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 73.61 अंक चढ़कर 25,715.17 अंक पर बंद हुआ। पांच सत्रों में यह संवेदी सूचकांक 700 अंक से ज्यादा चढ़ चुका है। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 20.30 अंक सुधरकर 7,684.20 अंक पर पहुंच गया।

By Edited By: Publish:Mon, 21 Jul 2014 09:52 AM (IST) Updated:Mon, 21 Jul 2014 07:06 PM (IST)
रिलायंस के बल पर चढ़ा बाजार

मुंबई। दलाल स्ट्रीट में सोमवार को लगातार पांचवें सत्र में तेजी का दौर बना रहा। जोरदार तिमाही नतीजे दर्ज करने वाली रिलायंस और एचडीएफसी की अगुआई में निवेशकों ने चुनिंदा शेयरों में लिवाली की। इससे बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 73.61 अंक चढ़कर 25,715.17 अंक पर बंद हुआ। पांच सत्रों में यह संवेदी सूचकांक 700 अंक से ज्यादा चढ़ चुका है। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 20.30 अंक सुधरकर 7,684.20 अंक पर पहुंच गया।

शनिवार को उम्मीद से बेहतर नतीजे घोषित करने वाली रिलायंस के शेयर इस दिन दो फीसद तक चढ़े। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूती के साथ मानसून की प्रगति से भी बाजार की कारोबारी धारणा मजबूत हुई। तीस शेयरों वाला सेंसेक्स इस दिन 25,776.54 अंक पर मजबूत खुला। कुछ ही देर में यह दिन के सबसे ऊंचे स्तर 25,861.15 अंक पर पहुंच गया। नीचे में इसने 25,677.71 अंक का स्तर छुआ। बीएसई के सूचकांकों में निवेशकों ने एफएमसीजी कंपनियों के शेयरों में दिलचस्पी ली, जबकि कैपिटल गुड्स कंपनियों के शेयरों को बिकवाली की मार पड़ी। सेंसेक्स की तीस कंपनियों में 14 के शेयर बढ़े, जबकि 16 में गिरावट दर्ज की गई।

chat bot
आपका साथी