Stock Market Today: सेंसेक्स 704 अंक उछलकर रिकॉर्ड स्तर पर बंद, निफ्टी में भी रिकॉर्ड तेजी

पिछले कारोबरी दिन सकारात्मक वैश्विक संकेतों के चलते शेयर बाजार बढ़त पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 552.90 अंक ऊपर 41893.06 के स्तर पर बंद हुआ था और निफ्टी 143.25 अंक की बढ़त के साथ 12263.55 के स्तर पर बंद हुआ था।

By NiteshEdited By: Publish:Mon, 09 Nov 2020 04:03 PM (IST) Updated:Mon, 09 Nov 2020 04:03 PM (IST)
Stock Market Today: सेंसेक्स 704 अंक उछलकर रिकॉर्ड स्तर पर बंद, निफ्टी में भी रिकॉर्ड तेजी
Sensex rallies 704 points to end at record high of 42597 Nifty soars 197 points 12461

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। सकारात्मक वैश्विक संकेतों के चलते आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार जोरदार उछाल के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 704.37 अंक ऊपर 42597.43 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 197.50 अंक उछलकर 12461.05 के स्तर पर बंद हुआ। आज सेंसेक्स 503.93 अंक ऊपर 42393.99 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी की शुरुआत 135.85 अंकों की तेजी के साथ 12399.40 पर हुई थी। 

आज के प्रमुख शेयरों में इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं सिप्ला, अडाणी पोर्ट्स, मारुति, आईटीसी और ग्रासिम के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। सेक्टोरियल इंडेक्स में आज एफएमसीजी, फार्मा, पीएसयू बैंक, बैंक, प्राइवेट बैंक, फाइनेंस सर्विसेज, रियल्टी, आईटी, मेटल और ऑटो शामिल हैं।  

पिछले कारोबरी दिन सकारात्मक वैश्विक संकेतों के चलते शेयर बाजार बढ़त पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 552.90 अंक ऊपर 41893.06 के स्तर पर बंद हुआ था और निफ्टी 143.25 अंक की बढ़त के साथ 12263.55 के स्तर पर बंद हुआ था। 

निफ्टी गेनर्स और लूजर्स

बंबई शेयर बाजार (बीएसई) को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 46.81 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है। एक साल पहले की इसी तिमाही के मुकाबले उसका यह मुनाफा 28 प्रतिशत अधिक है। बीएसई के सोमवार को जारी बयान में यह जानकारी दी गई है। इसमें कहा गया है कि एक्सचेंज ने एक साल पहले इसी तिमाही में 36.69 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया था। वित्त वर्ष 2020- 21 की दूसरी तिमाही जुलाई - सितंबर के दौरान बीएसई की परिचालन आय 15 प्रतिशत बढ़कर 125.38 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले इसी तिमाही में उसने 108.89 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। बयान में कहा गया है कि स्टार म्यूचुअल फंड प्लेटफार्म पर होने वाले सौदों की संख्या इस दौरान 60 प्रतिशत बढ़कर चार करोड़ तक पहुंच गई। 

chat bot
आपका साथी