बीते दो सत्रों में 750 अंक टूटा सेंसेक्स, जानिए इससे जुड़ी बड़ी बातें

शेयर बाजार में जारी गिरावट के संबंध में जानिए बड़ी बातें

By Surbhi JainEdited By: Publish:Mon, 19 Mar 2018 05:42 PM (IST) Updated:Mon, 19 Mar 2018 06:17 PM (IST)
बीते दो सत्रों में 750 अंक टूटा सेंसेक्स, जानिए इससे जुड़ी बड़ी बातें
बीते दो सत्रों में 750 अंक टूटा सेंसेक्स, जानिए इससे जुड़ी बड़ी बातें

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। सोमवार के सत्र में भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। सेंसेक्स आज तीन महीने के निचले स्तर कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में बीते दो सत्रों में करीब 750 अंक की गिरावट दर्ज की जा चुकी है। आज के कारोबार में सेंसेक्स 252 अंक गिरकर 32856 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। माना जा रहा है कि बाजार में इस गिरावट का बड़ा कारण मंगलवार से शुरू होने वाली यूएस फेडरल पॉलिसी की बैठक से पहले निवेशकों के बीच चिंता को माना जा रहा है।

क्या मानना है एक्सपर्ट है-

कॉरपोरेट स्कैन के रिसर्च हेड विवेक मित्तल का कहना है कि बाजार की गिरावट के पीछे तीन मुख्य कारण रहे हैं। पहला बीते सप्ताह उत्तर प्रदेश और बिहार के उपचुनाव में बीजेपी को मिली हार के चलते बाजार में गिरावट गहराई है। दूसरा बुधवार से यूएस फेडरल पॉलिसी बैठक से पहले निवेशको के बीच चिंता के माहौल के कारण बाजार के सेंटिंमेंट कमजोर हुए हैं। वहीं, तीसरा कारण उन्होंने ब्रेग्जिट पर मौजूदा हलचल को बताया है।

जानिए बड़ी बातें-

शेयर बाजार की गिरावट में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स आज 252 अंक की कमजोरी के साथ 32923 के स्तर और निफ्टी ने 101 अंक की गिरावट के साथ 10094 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। वहीं सेंसेक्स का दिन का निम्नतम 32856 और निफ्टी का 10224 का स्तर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 1.53 फीसद और स्मॉलकैप इंडेक्स में 2.19 फीसद की कमजोरी देखने को मिली। बीएसई के टॉप लूजर्स की सूची में सेंट्रल बैंक, आईडीबीआई बैंक लिमिटेड, बैंक ऑफ बड़ौदा, फ्यूचर कंज्यूमर शामिल है। बाजार की गिरावट में आज निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 41 शेयर लाल निशान में कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा गिरावट एचसीएलटेक (4.61 फीसद), टाटा स्टील (4.37 फीसद), भारती एयरटेल (4.13 फीसद), टेक महिंद्रा (3.94 फीसद) और बीपीसीएल (3.70 फीसद) के शेयर्स में हुई है। बाजार की इस गिरावट में सबसे ज्यादा बिकवाली रियल्टी शेयर्स में देखने को मिली है। इसमें करीब 2.94 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है। इनमें प्रेस्टीज, गोडरेज प्रॉपर्टीज, सोभा, यूनिटेक, डीएलएफ के शेयर्स शामिल हैं। बाजार की गिरावट मे आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 200 से ज्यादा शेयर्स अपने 52 हफ्तों के निचले स्तर पर आ गए। इनमें अपोलो, बॉश लिमिटेड, कॉनकॉर्ड, गीतांजलि, आईओसी शामिल हैं।
chat bot
आपका साथी