Stock Market Update: शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला, बीपीसीएल, टाटा स्टील के शेयरों में तेजी

पिछले कारोबरी दिन शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद हरे निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 112.77 अंक ऊपर 40544.37 के स्तर पर बंद हुआ था और निफ्टी 23.75 अंक की बढ़त के साथ 11896.80 के स्तर पर बंद हुआ था।

By NiteshEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 09:45 AM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 09:45 AM (IST)
Stock Market Update: शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला, बीपीसीएल, टाटा स्टील के शेयरों में तेजी
Sensex gains over 350 points Nifty around 12000

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। आज सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 290.66 अंक ऊपर 40835.03 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी की शुरुआत 61.75 अंक ऊपर 11,958.55 पर हुई। पिछले कारोबरी दिन शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद हरे निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 112.77 अंक ऊपर 40544.37 के स्तर पर बंद हुआ था और निफ्टी 23.75 अंक की बढ़त के साथ 11896.80 के स्तर पर बंद हुआ था। 

 आज के प्रमुख शेयरों में बीपीसीएल, टाटा स्टील, आईओसी और इंडसइंड बैंक के शेयर की शुरुआत हरे निशान पर हुई। वहीं बजाज फाइनेंस, गेल, हिंडाल्को और श्री सीमेंट की शुरुआत गिरावट पर हुई। सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो सभी सेक्टर्स बढ़त के साथ खुले। इनमें फार्मा, आईटी, मीडिया, एफएमसीजी, पीएसयू बैंक, रियल्टी, फाइनेंस सर्विसेज, मेटल, ऑटो, बैंक और प्राइवेट बैंक शामिल हैं।

आज देखा जाए तो बाजार में सभी सेक्टर्स में खरीदारी है। निफ्टी बैंक इंडेक्स में 304 अंकों की बढ़त है। निफ्टी में बीपीसीएल और टाटा मोटर्स का शेयर 2-2 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। इंडसइंड बैंक और एचडीएफसी में भी 1-1 फीसद की बढ़त है। हालांकि, नेस्ले इंडिया और एचसीएल टेक के शेयरों में हल्की गिरावट है। 

chat bot
आपका साथी