अंतरराष्ट्रीय बाजारों से अच्छे संकेतों के बावजूद घरेलू शेयर बाजारों की चाल सुस्त

अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मिले अच्छे संकेतों के बावजूद घरेलू शेयर बाजारों की चाल सुस्त नजर आ रही है। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.1 फीसद की मामूली गिरावट देखने को मिल रही है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों की चाल भी सुस्त ही है। फार्मा, कैपिटल गुड्स, बैंकिंग और मेटल शेयरों में

By Sudhir JhaEdited By: Publish:Fri, 10 Apr 2015 10:37 AM (IST) Updated:Fri, 10 Apr 2015 10:43 AM (IST)
अंतरराष्ट्रीय बाजारों से अच्छे संकेतों के बावजूद घरेलू शेयर बाजारों की चाल सुस्त

मुंबई। अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मिले अच्छे संकेतों के बावजूद घरेलू शेयर बाजारों की चाल सुस्त नजर आ रही है। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.1 फीसद की मामूली गिरावट देखने को मिल रही है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों की चाल भी सुस्त ही है। फार्मा, कैपिटल गुड्स, बैंकिंग और मेटल शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव दिख रहा है। हालांकि ऑयल एंड गैस, रियल्टी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और आईटी शेयरों में खरीदारी का रुझान है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 53 अंक यानि 0.2 फीसद की मामूली गिरावट के साथ 28832 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 15 अंक यानि 0.2 फीसद की मामूली कमजोरी के साथ 8763 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

chat bot
आपका साथी