पीएम के संबोधन से पहले निवेशकों ने दिखाया सतर्क रुख; मारुति, आईसीआईसीआई बैंक सहित इन कंपनियों के शेयर चढ़े

Sensex पर मारुति सुजुकी के शेयरों में सबसे अधिक 2.77 फीसद की बढ़त देखने को मिली।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Tue, 30 Jun 2020 03:49 PM (IST) Updated:Tue, 30 Jun 2020 04:59 PM (IST)
पीएम के संबोधन से पहले निवेशकों ने दिखाया सतर्क रुख; मारुति, आईसीआईसीआई बैंक सहित इन कंपनियों के शेयर चढ़े
पीएम के संबोधन से पहले निवेशकों ने दिखाया सतर्क रुख; मारुति, आईसीआईसीआई बैंक सहित इन कंपनियों के शेयर चढ़े

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। एनर्जी, फार्मा कंपनियों के शेयरों में बिकवाली की वजह से प्रमुख शेयर बाजार मंगलवार को मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। निवेशकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन को ध्यान में रखते हुए सतर्क रुख अपनाया। BSE का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को 45.72 अंक 0.13% की गिरावट के साथ 34915.80 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह NSE Nifty 10.30 अंक यानी 0.10 फीसद की मामूली गिरावट के साथ 10302.10 अंक पर बंद हुआ।

(यह भी पढ़ेंः ITR Filing Tips: आसान है इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करना, इन टिप्स से सरल हो जाएगा आपका काम)

इन कंपनियों के शेयर चढ़े

Sensex पर मारुति के शेयरों में सबसे ज्यादा 2.77 फीसद की तेजी देखने को मिली। इसके अलावा नेस्ले इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील, एनटीपीसी, लार्सन एंड टूब्रो, एचडीएफसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इन्फोसिस, एक्सिस बैंक एचसीएलटेक और टेकमहिंद्रा के शेयरों में भी तेजी देखने को मिली।

इन शेयरों में रही गिरावट

पावरग्रिड के शेयरों में सबसे ज्यादा 1.88 फीसद की गिरावट देखने को मिली। सन फार्मा के शेयरों में 1.84 फीसद की टूट देखने को मिली। इनके अलावा आईटीसी, ओएनजीसी, भारती एयरटेल, रिलायंस, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, बजाज ऑटो, बजाज फिनजर्व, एसबीआई, टाइटन, एशियन पेंट्स और हिन्दुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में गिरावट देखने को मिली।

विश्लेषकों ने कहा कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों से जुड़ी चिंताओं और इकोनॉमिक रिकवरी पर पड़ने वाले इसके प्रभाव ने भी निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया।

दुनियाभर में कोविड-19 से जुड़े मामले बढ़कर 1.03 करोड़ पर पहुंच गए है। वहीं, मृतकों की संख्या बढ़कर 5.05 लाख तक पहुंच गई है। 

(यह भी पढ़ेंः स्टांप ड्यूटी सहित इन खर्चों पर भी उठा सकते हैं टैक्स में छूट का लाभ, बहुत कम लोगों को है जानकारी)

इसी बीच शंघाई, हांगकांग, जापान और सिओल में शेयर बाजार उल्लेखनीय बढ़त के साथ बंद हुए। हालांकि, यूरोपीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले।

chat bot
आपका साथी