शेयर बाजार को लगी चपत, सेंसेक्स-निफ्टी में बड़ी गिरावट

बुधवार को शेयर बाजार में गिरावट का रुख रहा। सेंसेक्स जहां 310.28 अंक गिरा तो वहीं निफ्टी 8,575.30 पर बंद हुआ।

By Manish NegiEdited By: Publish:Wed, 10 Aug 2016 09:52 AM (IST) Updated:Wed, 10 Aug 2016 07:21 PM (IST)
शेयर बाजार को लगी चपत, सेंसेक्स-निफ्टी में बड़ी गिरावट

मुंबई, प्रेट्र । विदेशी बाजारों में कमजोरी के बीच बुधवार को निवेशकों ने बिकवाली की। इसकी वजह से बुधवार को भी दलाल स्ट्रीट में गिरावट जारी रही। इस दिन बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 310.28 अंक यानी 1.1 फीसद लुढ़ककर फिर 28 हजार के स्तर से नीचे आ गया। इस दिन यह संवेदी सूचकांक 27774.88 अंक पर बंद हुआ।

मंगलवार को इसमें 97.41 अंक की गिरावट आई थी। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 102.95 अंक फिसलकर 8575.30 पर बंद हुआ।बीते दिन पेश मौद्रिक नीति समीक्षा में ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसके चलते मंगलवार को बाजार में गिरावट आई थी। यह सिलसिला बुधवार को भी बना रहा। इसकी प्रमुख वजह कारोबारियों के बीच हालिया तेजी को लेकर वह धारणा रही, जिसके अनुसार मार्केट वैल्यूएशन कहीं ज्यादा बढ़ गया है।

ऐसे में फिलहाल शेयर बाजार के और ऊपर जाने की उम्मीद कम है। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 28133.36 अंक पर मजबूत खुला। ऊंचे में यह 28143.28 अंक तक गया। मगर अधिकतर एशियाई और यूरोपीय बाजारों में कमजोरी दिखी। इसके असर से दलाल स्ट्रीट में बिकवाली का दबाव बढ़ गया। नतीजतन कारोबार के दौरान यह सूचकांक एक समय सत्र के निचले स्तर 27736.62 अंक को छू गया।

इस दिन बीएसई के सूचकांकों में ऑयल एंड गैस में सर्वाधिक 2.14 फीसद की तेजी आई। एनर्जी, ऑटो, हेल्थकेयर और पावर कंपनियों के शेयरों पर भी बिकवाली की ज्यादा मार पड़ी। छोटी और मझोली कंपनियों के शेयरों में भी एक फीसद से ज्यादा की गिरावट आई। सेंसेक्स की तीस कंपनियों में 26 के शेयर नुकसान में रहे, जबकि चार में फायदा दर्ज हुआ। इस दिन बीएसई का कुल कारोबार भी घटकर तीन हजार 320 करोड़ रुपये रह गया।

ये हैं क्रेडिट पॉलिसी की प्रमुख बातें, जानिए GST और सातवें वेतन आयोग पर क्या बोले राजन

chat bot
आपका साथी