370 हटने के बाद SBI ने लद्दाख में 10 हजार फीट की ऊंचाई पर खोली नई ब्रांच

एसबीआइ जम्मू-कश्मीर के लिए भी लीड बैंक की भूमिका निभाने को तैयार है। अभी जम्मू एंड कश्मीर बैंक इस राज्य का लीड बैंकर है।

By NiteshEdited By: Publish:Sun, 15 Sep 2019 09:43 AM (IST) Updated:Sun, 15 Sep 2019 10:16 AM (IST)
370 हटने के बाद SBI ने लद्दाख में 10 हजार फीट की ऊंचाई पर खोली नई ब्रांच
370 हटने के बाद SBI ने लद्दाख में 10 हजार फीट की ऊंचाई पर खोली नई ब्रांच

जयप्रकाश रंजन, दिस्कित (लेह)। लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने के बाद अब सरकारी क्षेत्र के उपक्रमों ने वहां अपनी विस्तार की योजनाओं को लेकर तेजी दिखानी शुरू कर दी है। देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआइ ने लद्दाख क्षेत्र के लिए लीड बैंक बनने का दावा भी ठोक दिया है। एसबीआइ जम्मू-कश्मीर के लिए भी लीड बैंक की भूमिका निभाने को तैयार है। अभी जम्मू एंड कश्मीर बैंक इस राज्य का लीड बैंकर है। राज्य का लीड बैंक सरकार की स्कीमों को लागू करने में सबसे अहम भूमिका निभाता है। एसबीआइ के चेयरमैन रजनीश कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जम्मू और कश्मीर और लद्दाख में बैंक की 185 शाखाएं हैं।

कुमार शनिवार को 10,310 फीट ऊंचाई पर बसे दिस्कित शहर में एसबीआइ की शाखा का उद्घाटन करने यहां आए थे। एसबीआइ की लद्दाख में यह 14वीं शाखा है। दो और दूर-दराज के गांवों में बैंक शाखा खोलने का आवेदन एसबीआइ ने किया है। कुमार ने बताया कि देश के दूर-दराज इलाकों में बेहतरीन बैंकिंग सेवा पहुंचाना एसबीआइ की अहम नीति है। उन्होंने एसबीआइ की तरफ से लेह स्थित 14 कॉर्प्स के सेना मुख्यालय को एक अत्याधुनिक एंबुलेंस भी दिया। 

गौरतलब है कि लद्दाख को हाल ही में जम्मू-कश्मीर राज्य से जुड़े अनुच्छेद 370 के प्रावधान खत्म करने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश बनाया गया है। सरकार ने पांच अगस्त को घोषणा की थी कि अब पूरा क्षेत्र एक राज्य नहीं होगा बल्कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख दो केंद्र शासित प्रदेश बन होंगे। इसमें जम्मू-कश्मीर में उपराज्यपाल के अधीन राज्य विधानसभा होगी, जबकि लद्दाख में कोई विधायिका नहीं होगी। इससे पहले जम्मू एंड कश्मीर बैंक यहां का अग्रणी बैंक था। दिस्कित में खोली गयी शाखा बैंक की 22,024 वीं शाखा है। 

chat bot
आपका साथी