कर्ज में डूबे अनिल अंबानी के लिए खुशखबरी, Reliance Infra को मिला 7,000 करोड़ का प्रोजेक्ट

Reliance Infrastructure ने बुधवार को कहा कि उसे मुंबई में महाराष्ट्र स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन से 7000 करोड़ रुपये के versova-Bandra Sea Link प्रोजेक्ट का कॉन्ट्रैक्ट मिला है

By Pawan JayaswalEdited By: Publish:Wed, 26 Jun 2019 04:00 PM (IST) Updated:Wed, 26 Jun 2019 07:38 PM (IST)
कर्ज में डूबे अनिल अंबानी के लिए खुशखबरी, Reliance Infra को मिला 7,000 करोड़ का प्रोजेक्ट
कर्ज में डूबे अनिल अंबानी के लिए खुशखबरी, Reliance Infra को मिला 7,000 करोड़ का प्रोजेक्ट

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने बुधवार को कहा कि उसे मुंबई में महाराष्ट्र स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन से 7,000 करोड़ रुपये के वर्सोवा-बांद्रा सी लिंक प्रोजेक्ट का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। कर्ज के बोझ से परेशान रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए यह काफी राहत भरी खबर मानी जा रही है।

न्यूज एजेंसी पीटीआइ के अनुसार, Reliance Infrastructure को मिला वर्सोवा-बांद्रा सी लिंक प्रोजेक्ट 17.17 किमी लंबा एक बड़ा प्रोजेक्ट है। यह प्रोजेक्ट बांद्रा-वर्ली सी लिंक से तीन गुना ज्यादा लंबा है। गौरतलब है कि बांद्रा-वर्ली सी लिंक 5.6 किमी लंबा है।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में दी एक फायलिंग में कंपनी ने कहा है कि वह कांन्ट्रैक्ट मिलने की डेट 24 जून 2019 से 60 महीनों के अंदर प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए तैयार है। साथ ही कंपनी ने यह भी कहा कि इस वर्सोवा-बांद्रा सी लिंक से मुंबई वासियों के लिए वर्सोवा से बांद्रा का सफर 80 मिनट घट जाएगा। अभी यह 90 मिनट का सफर है जो इस प्रोजेक्ट के बाद सिर्फ 10 मिनट का रह जाएगा।

बता दें कि रेटिंग एजेंसी इंडिया रेटिंग्स ने पिछले सप्ताह रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर की लॉन्ग-टर्म इश्युअर रेटिंग को घटा कर डी-इश्युअर नॉट कोऑपरेटिंग कर दिया था।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी