जियो के रिजल्ट अलग से जारी करने की तैयारी में रिलायंस, दूसरी तिमाही से हो सकती है शुरुआत

आरआईएल रिलायंस जियो इंफोकॉम के नतीजे अलग से जारी करने की योजना बना रही है

By Surbhi JainEdited By: Publish:Thu, 22 Jun 2017 02:31 PM (IST) Updated:Thu, 22 Jun 2017 02:31 PM (IST)
जियो के रिजल्ट अलग से जारी करने की तैयारी में रिलायंस, दूसरी तिमाही से हो सकती है शुरुआत
जियो के रिजल्ट अलग से जारी करने की तैयारी में रिलायंस, दूसरी तिमाही से हो सकती है शुरुआत

नई दिल्ली (जेएनएन)। मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड (आरआईएल) रिलायंस जियो इंफोकॉम (जियो) के नतीजे अलग से जारी करने की योजना बना रही है। हालांकि इसकी शुरुआत जून तिमाही से नहीं बल्कि जुलाई-सितंबर तिमाही से हो सकती है।

इकोनॉमिक टाइम्स में प्रकाशित खबर के मुताबिक इस मामले से जुड़े एक व्यक्ति ने बताया, “इस पर अंतिम फैसला बोर्ड को लेना है, लेकिन यह एक पूरी प्रक्रिया है। कंपनी व्यवसाय को व्यवस्थित करने के बाद ही इसके रिजल्ट अलग से जारी करना चाहती है। इसके लिए आरआईएल को किसी भी तरह की वैधानिक आवश्यकता नहीं है।”

मार्च में समाप्त छमाही के लिए जिओ का शुद्ध घाटा 22.50 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो कि इसके बीते वर्ष 7.46 करोड़ का रहा था। यह आंकड़ा अप्रैल में जारी किए गए उस फाइनेंशियल नंबर्स के जरिए सामने आया है जिसे जियो के लॉन्च होने के बाद पहली बार मुकेश अंबाना के स्वामित्व वाली टैल्को ने जारी किया था। यह परिणाम होल्डर्स को कंपनी के साथ बनाए रखने के उद्देश्य से जारी किया गया था।

कंपनी से इस संबंध में जब संपर्क करने की कोशिश की गई तो उसकी ओर से कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। वहीं इसी बीच जियो एक बार फिर से पेड सर्विस के बावजूद अपने ग्राहकों की संख्या में इजाफा करने के मूड में दिखाई दे रही है।

chat bot
आपका साथी