RBI को चौथी तिमाही में ओवरऑल बिजनेस सेंटीमेंट खराब रहने की आशंका

आरबीआई ने अनुमान लगाया है कि 2017 की चौथी तिमाही में कमजोर मांग के चलते ओवरऑल बिजनेस सेंटीमेंट खराब रह सकते हैं।

By Praveen DwivediEdited By: Publish:Thu, 26 Jan 2017 03:46 PM (IST) Updated:Thu, 26 Jan 2017 04:42 PM (IST)
RBI को चौथी तिमाही में ओवरऑल बिजनेस सेंटीमेंट खराब रहने की आशंका
RBI को चौथी तिमाही में ओवरऑल बिजनेस सेंटीमेंट खराब रहने की आशंका

नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2016-17 की चौथी तिमाही में कमजोर मांग के चलते ओवरऑल बिजनेस सेंटीमेंट खराब रहने की आशंका है। यह अनुमान भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने अपने इंडस्ट्री यल आउटलुक सर्वे में लगाया है।

पेंडिंग आर्डर बुक, इंपोर्ट और कॉस्टट ऑफ फंड के मामले में मिल सकती है राहत

कमजोर मांग को देखते हुए वित्त वर्ष 2016-17 की चौथी तिमाही में भी तीसरी तिमाही की तरह ही हालात रहने के आसार हैं। माना जा रहा है कि ऑर्डर बुक और उत्पादन को लेकर भी दवाब बना रहेगा। रॉ मैटेरियल (कच्चा माल) की बढ़ती लागत से लाभ में कटौती की आशंका है। हालांकि पेंडिंग आर्डर बुक, निर्यात (इंपोर्ट) और कॉस्टत ऑफ फंड के मामले में थोड़ी राहत बनी रह सकती है।

सर्वे में लिया 1221 मैन्युैफैक्चंरिंग कंपनियों ने लिया हिस्सा

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के इस सर्वे में 1221 मैन्यु फैक्चतरिंग कंपनियों ने हिस्सा लिया था। आरबीआई का मानना है कि उत्पादन क्षेत्र की कंपनियों को इस सर्वे से सेंटीमेंट को लेकर क्वॉ्लिटेटिव एसेसमेंट मिलेगा।

chat bot
आपका साथी