2000 रुपये के नोटों की छपाई न्यूनतम स्तर पर

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआइ) ने 2000 रुपये के नोटों की छपाई घटाकर ‘न्यूनतम’ कर दी है।

By NiteshEdited By: Publish:Fri, 04 Jan 2019 09:56 AM (IST) Updated:Fri, 04 Jan 2019 10:09 AM (IST)
2000 रुपये के नोटों की छपाई न्यूनतम स्तर पर
2000 रुपये के नोटों की छपाई न्यूनतम स्तर पर
नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआइ) ने 2000 रुपये के नोटों की छपाई घटाकर ‘न्यूनतम’ कर दी है। बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि सरकार और आरबीआइ बाजार में नोटों उपलब्धता के हिसाब से समय-समय पर उनकी छपाई की संख्या के बारे में फैसला करते हैं। अधिकारी ने कहा, ‘2000 रुपये के नोटों की छपाई बेहद कम कर दी गई है। यह निर्णय लिया गया है कि इनकी छपाई न्यूनतम हो। इसमें कुछ भी नया नहीं है।’

नोटबंदी के बाद 2000 रुपये और 500 रुपये के नए नोटों की छपाई शुरू की गई थी। इसका मकसद बाजार में नोटबंदी से पैदा हुई नोटों की किल्लत का संकट दूर किया जा सके। सरकार ने 2000 रुपये का नोट लांच करते वक्त ही फैसला किया था कि भविष्य में इसकी छपाई कम की जाएगी। 

chat bot
आपका साथी