RBI ने HDFC बैंक पर लगाया 1 करोड़ रुपये का जुर्माना

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने एचडीएफसी (HDFC) बैंक पर मंगलवार को एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।

By Pawan JayaswalEdited By: Publish:Wed, 19 Jun 2019 10:39 AM (IST) Updated:Wed, 19 Jun 2019 10:39 AM (IST)
RBI ने HDFC बैंक पर लगाया 1 करोड़ रुपये का जुर्माना
RBI ने HDFC बैंक पर लगाया 1 करोड़ रुपये का जुर्माना

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। भारतीय रिज़र्व बैंक ने एचडीएफसी (HDFC) बैंक पर मंगलवार को एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। RBI ने एचडीएफसी बैंक पर यह जुर्माना धोखाधड़ी और केवाइसी मानदंड़ों पर आरबीआइ के दिशा-निर्देशों का अनुपालन नहीं करने के लिए लगाया है।

भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से कहा गया है कि विदेशी मुद्रा के प्रेषण के लिए एचडीएफसी बैंक के कुछ आयातकों द्वारा जाली बिलों की प्रविष्टियां (BoEs) जमा की गई थीं। भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा अपनी वेबसाइट पर यह भी कहा गया है कि केवाइसी/एएमएल मानदंडों 'KYC/AML norms' पर आरबीआइ के दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया गया है।

आरबीआइ ने कहा कि एचडीएफसी बैंक को पहले एक नोटिस भी भेजा गया था जिसमें कहा था कि बैंक पर दिशा-निर्देशों का पालन न करने के लिए क्यों ना जुर्माना लगाया जाए।

आरबीआई ने बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 46 (4) (i) के साथ धारा 47ए (1) (सी) के प्रावधानों के तहत आरबीआई में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए यह जुर्माना लगाया है।

वहीं एक बयान में एचडीएफसी बैंक ने कहा कि उसने अपने आंतरिक नियंत्रण तंत्र को मजबूत करने के लिए आवश्यक उपाय किए हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी