Ratan Tata बोले- निवेशक का पैसा बर्बाद करने वाले स्टार्टअप को नहीं मिलेगा दूसरा मौका

टाटा का बयान इससे जोड़कर देखा जा रहा है. निवेशकों ने एक उम्मीद के तौर पर इन कंपनियों में पैसा लगाया जबकि यह कंपनियां लगातार घाटे में चल रही हैं।

By NiteshEdited By: Publish:Wed, 29 Jan 2020 01:08 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jan 2020 08:59 AM (IST)
Ratan Tata बोले- निवेशक का पैसा बर्बाद करने वाले स्टार्टअप को नहीं मिलेगा दूसरा मौका
Ratan Tata बोले- निवेशक का पैसा बर्बाद करने वाले स्टार्टअप को नहीं मिलेगा दूसरा मौका

नई दिल्ली, पीटीआइ। प्रमुख उद्योगपति रतन टाटा ने स्टार्टअप कंपनियों को चेतवानी देते हुए कहा कि अगर वे निवेशक के पैसों को धुएं में उड़ायेंगे तो उन्हें दूसरा या तीसरा मौका नहीं मिलेगा। टाटा ने खुद भी कई स्टार्टअप कंपनियों में निवेश किया है। उन्होंने कहा कि पुराने व्यवसायों में कमी आएगी जबकि युवा संस्थापकों की इनोवेटिव कंपनियां भारतीय उद्योग जगत का भविष्य तय करेगी।

टाटा ने यह बातें टिकॉन अवार्ड समारोह को संबोधित करने के दौरान कही। टाटा को इस कार्यक्रम में जीवन पर्यन्त उपलब्धि पुरस्कार से नवाजा गया है। दरअसल, हाल फिलहाल में कई स्टार्टअप कंपनियों पर निवेशकों का 'बर्बाद'' करने का आरोप लग रहा है। टाटा का बयान इससे जोड़कर देखा जा रहा है. निवेशकों ने एक उम्मीद के तौर पर इन कंपनियों में पैसा लगाया जबकि यह कंपनियां लगातार घाटे में चल रही हैं।

आरोप है कि ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट जब अपने टॉप पर थी तो वह हर माह 15 करोड़ डॉलर फूंक रही थी। टाटा ने कहा, हमारे सामने एसी स्टार्टअप कंपनियां भी हो सकतीं हैं जो हमारा ध्यान खीचेंगी, पैसा जुटायेंगी और गायब हो जाएंगी। लेकिन ऐसी कंपनियों को दूसरा और तीसरा मौका नहीं मिलेगा।'

chat bot
आपका साथी