प्री-बजट मीटिंग शुरू, कि‍सान संगठनों से मि‍ले अरुण जेटली

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शनिवार से ही प्री-बजट मीटिंग की शुरुआत कर दी है। इस अहम मीटिंग के पहले दौर में वित्त मंत्री किसानों के संगठन से मिले हैं।

By Praveen DwivediEdited By: Publish:Sat, 19 Nov 2016 05:22 PM (IST) Updated:Sat, 19 Nov 2016 05:24 PM (IST)
प्री-बजट मीटिंग शुरू, कि‍सान संगठनों से मि‍ले अरुण जेटली

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शनिवार से ही प्री-बजट मीटिंग की शुरुआत कर दी है। इस अहम मीटिंग के पहले दौर में वित्त मंत्री किसानों के संगठन से मिले हैं। इस मीटिंग में अरुण जेटली के अलावा आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिगकांता दास और वित्ता सचिव अशोक लवासा ने खेती और उससे संबंधित सेक्टार्स पर चर्चा की है। गौरतलब है कि साल 2017 का आम बजट 1 फरवरी से पेश किया जाना है।

बैठक में चर्चा के प्रमुख मुद्दे: किसानों की आय दोगुनी करने पर बातचीत।सरकार के साथ एमएसपी को लेकर चर्चा।सरकार की ओर से 500 रुपए और 1000 रुपए के नोटों को बंद किए जाने के बाद किसानों की दिक्कोतों पर बातचीत।

ट्रेड यूनियन से भी मुलाकात करेंगे जेटली:

इस बैठक के अंतर्गत केंद्रीय श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि प्री बजट के लिए अरुण जेटली से मिलेंगे। बैठक के दौरान वे न्यूनतम मजदूरी और पेंशन के मुद्दे को भी उठाएंगे। भारतीय मजदूर संघ बीएमएस ने कहा कि वह सरकार से देश भर में न्यूनतम वेतन 102 रुपए से बढ़ाकर 350 रुपए प्रतिदिन किए जाने की अपनी अधिसूचना लागू करने का अनुरोध करेगा।

सरकार ने अगस्त में अधिसूचना जारी की थी कि वह सामाजिक सुरक्षा लाभ आंगनवाड़ी, आशा तथा मध्याह्न भोजन कार्यकर्ताओं को उपलब्ध कराएगी। मामले पर गौर करने के लिए समिति भी गठित हुई थी। हम मांग करेंगे कि उन्हें आने वाले बजट में इस संदर्भ में पर्याप्त व्यवस्था करनी चाहिए। - बीएमएस का कहना है कि वो मांग करेंगे कि सरकार आने वाले बजट में इस संदर्भ में पर्याप्त व्यवस्था करे।

chat bot
आपका साथी