कमजोर मांग के चलते फिसले सोना-चांदी

विदेश में नरमी और मौजूदा स्तरों पर घरेलू मांग में कमी के चलते कीमती धातुओं में लगातार तीसरे दिन भी गिरावट जारी रही। स्थानीय सराफा बाजार में गुरुवार को सोना 380 रुपये टूटकर 27 हजार रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर से नीचे पहुंच गया।

By Sachin BajpaiEdited By: Publish:Thu, 27 Aug 2015 06:13 PM (IST) Updated:Thu, 27 Aug 2015 06:21 PM (IST)
कमजोर मांग के चलते फिसले सोना-चांदी

नई दिल्ली । विदेश में नरमी और मौजूदा स्तरों पर घरेलू मांग में कमी के चलते कीमती धातुओं में लगातार तीसरे दिन भी गिरावट जारी रही। स्थानीय सराफा बाजार में गुरुवार को सोना 380 रुपये टूटकर 27 हजार रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर से नीचे पहुंच गया। यह पीली धातु 26 हजार 650 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुई। इसी तरह औद्योगिक यूनिटों और सिक्का निर्माताओं की मांग नहीं निकलने से चांदी भी 770 रुपये लुढ़ककर 34 हजार 200 रुपये प्रति किलो हो गई।

न्यूयॉर्क के अंतरराष्ट्रीय सराफा बाजार में सोना 1.32 फीसद गिरकर 1125.40 डॉलर प्रति औंस हो गया। चांदी 3.98 फीसद लुढ़ककर 14.11 डॉलर प्रति औंस बोली गई। इसका असर घरेलू बाजार की कारोबारी धारणा पर भी पड़ा। इसके अलावा मौजूदा ऊंचे स्तर पर सोने की मांग का नहीं निकलना भी इस दिन गिरावट की वजह बनी।

स्थानीय बाजार में सोना आभूषण के भाव 380 रुपये घटकर 26 हजार 500 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहे। आठ ग्राम वाली गिन्नी 100 रुपये टूटकर 22 हजार 500 रुपये हो गई। चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 955 रुपये गंवाकर 33 हजार 515 रुपये प्रति किलो बोली गई। चांदी सिक्का पूर्वस्तर 50000-51000 रुपये प्रति सैकड़ा पर यथावत रहा।

chat bot
आपका साथी