अगले कुछ सालों में 7-7.5% रहेगी GDP: प्रधानमंत्री आर्थिक सलाहकार परिषद

केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) ने 2018-19 के लिए 7.2 फीसद जीडीपी का अनुमान जाहिर किया है।

By Abhishek ParasharEdited By: Publish:Fri, 25 Jan 2019 06:52 PM (IST) Updated:Sat, 26 Jan 2019 11:25 AM (IST)
अगले कुछ सालों में 7-7.5% रहेगी GDP: प्रधानमंत्री आर्थिक सलाहकार परिषद
अगले कुछ सालों में 7-7.5% रहेगी GDP: प्रधानमंत्री आर्थिक सलाहकार परिषद

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार परिषद (PMEAC) ने अगले कुछ सालों के दौरान भारत की जीडीपी के 7-7.5 फीसद के बीच रहने का अनुमान लगाया है।

सलाहकार परिषद ने हालांकि कहा कि संरचनागत समस्याओं को सुधारों के जरिए अगर दूर करने की कोशिश की गई, तो इसमें 1 फीसद तक की बढ़ोतरी हो सकती है।

गौरतलब है कि केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) ने 2018-19 के लिए 7.2 फीसद जीडीपी का अनुमान जाहिर किया है।

परिषद ने मजबूत राजकोषीय स्थिति का हवाला देते हुए कहा कि सरकार को इस मामले में लक्ष्य से भटकना नहीं चाहिए लेकिन 'सामाजिक सुरक्षा को लेकर जरूरी दखल जरूर दिया जाना चाहिए।'

अर्थशास्त्रियों के समूह ने माना कि देश की अर्थव्यवस्था की बुनियाद बेहद मजबूत है लेकिन चुनौतियां अभी भी मौजूद हैं और इनमें से अधिकांश संरचनागत हैं। जारी बयान में कहा गया है, 'भारत वैश्विक बदलावों से अछूता नहीं है। इसके बावजूद भारत का ग्रोथ अगले कुछ सालों में 7-7.5 फीसद रहने की उम्मीद है।'

परिषद की बैठक में कृषि समस्याओं, निवेश, राजकोषीय मजबूती, ब्याज दर और वित्तीय बाजार की स्थिति को लेकर भी चर्चा हुई। परिषद ने माना कि वैश्विक उतार चढ़ाव और कच्चे तेल की कीमतों में हुए फेरबदल के दौरान आरबीआई की तरफ से रुपये का प्रबंधन शानदार और मजबूत रहा।

यह भी पढ़ें: चीनी अर्थव्यवस्था में मंदी के संकेत, 28 सालों के निचले स्तर पर GDP

chat bot
आपका साथी