पेट्रोल लगातार दूसरे दिन हुआ सस्ता, जानिए आपके शहर में क्या है कीमत

बुधवार को 1 पैसे तक सस्ता होने के बाद आज फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है

By Praveen DwivediEdited By: Publish:Thu, 31 May 2018 07:56 AM (IST) Updated:Thu, 31 May 2018 01:04 PM (IST)
पेट्रोल लगातार दूसरे दिन हुआ सस्ता, जानिए आपके शहर में क्या है कीमत
पेट्रोल लगातार दूसरे दिन हुआ सस्ता, जानिए आपके शहर में क्या है कीमत

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली है। बुधवार को 1 पैसा सस्ता होने से बाद गुरुवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 7 पैसे प्रति लीटर की गिरावट आई है। वहीं डीजल भी 5 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है। बीते दिन किसी तकनीकी खामी के कारण इंडियन ऑयल के पोर्टल पर रेट कार्ड में एक लीटर पेट्रोल 60 पैसे तक सस्ता दिखने लगा था। हालांकि कुछ ही देर बाद खुद की इसे तकनीकी खामी बता इसे दुरुस्त करा लिया।

गौरतलब है कि देश के तमाम शहरों में पेट्रोल डीजल की कीमतें 14 मई 2018 से 29 मई 2018 तक लगातार बढ़ी हैं। हालांकि सरकार यह लगातार कह रही है कि वो पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से आम आदमी को राहत देने के लिए एक दीर्घकालिक समाधान तलाश रही है।

मेट्रो शहरों में आज पेट्रोल के दाम: आज राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के दाम 78.35 रुपये हो गए हैं, जो कि बीते दिन के मुकाबले (78.42 रुपये प्रति लीटर) कम कीमत है। वहीं मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत घटकर 86.16 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

पेट्रोल का बीते दिनों का हाल: अगर बीते 16 दिनों का हाल बयां करें तो पेट्रोल की कीमतों में 14 मई से बदलाव आना शुरू हुआ था। यानी 13 मई 2018 से 29 मई 2018 तक बीते 16 दिनों में 3 रुपये 80 पैसे तक की बढ़ोतरी हुई। 13 मई को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 74.63 रुपये प्रति लीटर थी। 29 मई को दिल्ली में पेट्रोल 78.43 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया।

मेट्रो शहरों में आज डीजल के दाम: मेट्रो शहरों में डीजल की प्रति लीटर कीमत में भी कमी आई है। दिल्ली मे एक लीटर डीजल की कीमत 69.25 रुपये हो गई है, जबकि बीते दिन यह कीमत 69.30 रुपये प्रति लीटर थी। वहीं मुंबई में दाम 73.73 रुपये प्रति लीटर हैं।

डीजल का बीते 16 दिनों का हाल: अगर बीते 16 दिनों (14 मई से 29 मई) की बात की जाए तो दिल्ली में डीजल 3 रुपये 38 पैसे महंगा हो चुका है। 13 मई को दिल्ली में पेट्रोल के दाम 65.93 रुपये प्रति लीटर थे।

यह भी पढ़ें: भारत में पेट्रोल की कीमतें उच्चतम स्तर पर, जानिए किन देशों में सबसे कम हैं दाम

chat bot
आपका साथी