बजट के बाद जोर का झटका, पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ी

सरकार ने जहां बजट मेें सर्विस टैक्‍स की बढ़ोतरी कर लोगों के अच्‍छे दिन के सपने को तोड़ दिया वहीं पेट्रोलियम कंपनियों ने शनिवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी कर जोर का झटका दे दिया है। पेट्रोल कीमत में 3 रुपये 18 पैसे जबकि डीजल की कीमत

By Murari sharanEdited By: Publish:Sat, 28 Feb 2015 06:38 PM (IST) Updated:Sun, 01 Mar 2015 08:23 AM (IST)
बजट के बाद जोर का झटका, पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ी

नई दिल्ली। सरकार ने जहां बजट मेें सर्विस टैक्स की बढ़ोतरी कर लोगों के अच्छे दिन के सपने को तोड़ दिया वहीं पेट्रोलियम कंपनियों ने शनिवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी कर जोर का झटका दे दिया है। पेट्रोल कीमत में 3 रुपये 18 पैसे जबकि डीजल की कीमत में 3 रुपये 09 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। बढ़ी हुई कीमते आधी रात से लागू हो गई हैं। इसके साथ ही दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 60 रुपये 49 पैसे प्रति लीटर हो जाएगी।

पढ़ें : आयकर छूट में कोई बदलाव नहीं, सर्विस टैक्स बढ़ा

मूल्य वृद्धि के पीछे सरकारी तेल कंपनियों की दलील है कि अंतरराष्ट्रीय तेल बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में हो रही बढ़ोत्तरी की वजह से कीमतें बढ़ाई गई हैं। पिछले एक महीने में यह दूसरा मौका है जब तेल की कीमतें बढ़ाई गई हैं। इससे पहले 16 फरवरी को ही सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल 82 पैसे प्रति लीटर और डीज़ल 61 पैसे प्रति लीटर महंगाई करने का एलान किया था।

पेट्रोलियम मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक 26 फरवरी को कच्चे तेल की कीमत 59.19 डॉलर प्रति बैरल थी जो पिछले एक महीने में सबसे ज्यादा है। 29 जनवरी से 11 फरवरी के बीच कच्चे तेल की औसत कीमत 52.70 डॉलर प्रति बैरल थी। यानी पिछले करीब दो हफ्तों में कच्चा तेल करीब 13 फीसदी महंगा हुआ है। इन दो हफ्तों में रुपया भी डॉलर के मुकाबले थोड़ा कमजोर हुआ है। सरकारी तेल कंपनियों की दलील है कि उन दो वजहों से कीमतें शनिवार को बढ़ाने का फैसला लिया गया है।

chat bot
आपका साथी