शुक्रवार को फिर सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए आज महानगरों में क्या रहे दाम

शुक्रवार को देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत में कटौती की गई है

By NiteshEdited By: Publish:Fri, 21 Dec 2018 10:06 AM (IST) Updated:Fri, 21 Dec 2018 02:51 PM (IST)
शुक्रवार को फिर सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए आज महानगरों में क्या रहे दाम
शुक्रवार को फिर सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए आज महानगरों में क्या रहे दाम

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। शुक्रवार को देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत में कटौती की गई है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को एक लीटर पेट्रोल की कीमत 70.46 रुपये हो गई है। जबकि आज एक लीटर डीजल की कीमत 64.39 रुपये है।

मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 76.08 रुपये प्रति लीटर रही, जबकि गुरुवार को मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 76.25 रुपये में बिका था। वहीं डीजल की कीमत में 16 पैसे की कमी दर्ज की गई और यह शुक्रवार को 67.39 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, गुरुवार की डीजल 67.55 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा था।

वहीं चेन्नई और कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 73.11 और 72.55 में बिक रहा है। गुरुवार क इन शहरों में पेट्रोल 73.29 रुपये और 72.71 में बिक रहा था। जबकि चेन्नई और कोलकाता में एक लीटर डीजल की कीमत 67.98 और 66.15 रुपये रही है।

नोएडा में शुक्रवार को एक लीटर पेट्रोल 70.31 में बिका जबकि डीजल की कीमत 13 पैसे की कटौती के बाद 63.75 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

पिछले चार दिनों में कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि और कमजोर वैश्विक ग्रोथ के चलते तेल के दामों में सुधार देखा गया है। शुक्रवार को, ब्रेंट क्रूड पिछले हफ्ते के 61 डॉलर के मुकाबले 55 डॉलर प्रति बैरल के करीब कारोबार कर रहा था।

कच्चे तेल में गिरावट के बाद भारतीय रुपया भी सुधरा और यह गुरुवार को डॉलर के मुकाबले 70.70 पर बंद हुआ। संभावना जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में ईंधन की कीमतें और नीचे आ सकती हैं।

chat bot
आपका साथी