Petrol Diesel Prices: नहीं थम रहा बढ़ोतरी का सिलसिला, आज फिर बढ़े पेट्रोल, डीजल के दाम, जानिए आज के रेट

लगभग एक महीने तक बिना बदलाव के बाद 6 जनवरी 2021 से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखा गया। वैश्विक कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि के बीच ईंधन दरों में वृद्धि हुई है। इस बीच अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने के बाद

By NiteshEdited By: Publish:Fri, 05 Feb 2021 09:23 AM (IST) Updated:Fri, 05 Feb 2021 10:00 AM (IST)
Petrol Diesel Prices: नहीं थम रहा बढ़ोतरी का सिलसिला, आज फिर बढ़े पेट्रोल, डीजल के दाम, जानिए आज के रेट
Petrol Diesel Prices Hiked By 30 Paise On Friday

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी हुई। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत 30 पैसे बढ़कर 86.65 रुपये प्रति लीटर से 86.95 रुपये प्रति लीटर हो गई, जबकि डीजल 76.83 प्रति लीटर से 77.13 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया। इस बीच मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमतें क्रमशः 93.49 प्रति लीटर और .99 83.99 प्रति लीटर हो गई, यह सभी चार महानगरों में सबसे अधिक है। 

यह भी पढ़ें: Credit Card Statement आए तो आपको जरूर चेक कर लेनी चाहिए ये पांच चीजें

लगभग एक महीने तक बिना बदलाव के बाद 6 जनवरी, 2021 से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखा गया। वैश्विक कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि के बीच ईंधन दरों में वृद्धि हुई है। इस बीच अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने के बाद गुरुवार को तेल की कीमतों में तेजी आई। पेट्रोल और डीजल की कीमतें एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद बढ़ जाती हैं। 

यह भी पढ़ें: SBI Nominee Registration Process: घर बैठे ऑनलाइन जोड़ सकते हैं नॉमिनी का नाम, जानिए प्रक्रिया

बजट 2021-22 के में पेट्रोल पर प्रति लीटर 2.5 रुपये और डीजल पर प्रति लीटर 4 रुपये का 'एग्री इन्फ्रा सेस' लगाया गया है। सरकार ने कहा है कि इससे जनता के ऊपर कोई बोझ नहीं आएगा और न ही इससे पेट्रोल और डीजल की दामों में बढ़ोत्तरी होगी।

कोलकाता में पेट्रोल के दाम 88.01 रुपये प्रति लीटर और डीजल 80.41 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए। चेन्नई की बात करें यहां पेट्रोल 89.39 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.33 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए। पटना की बात करें तो यहां पेट्रोल 89.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.31 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। नोएडा में पेट्रोल 86.14 और डीजल 77.54 रुपये प्रति लीटर, रांची में पेट्रोल 85.30 और डीजल 81.59 रुपये प्रति लीटर है।

chat bot
आपका साथी