Petrol-Diesel Price: सरकारी तेल कंपनियों ने फ्यूल के रेट्स किए अपडेट, चेक करें पेट्रोल- डीजल की ताजा कीमतें

अगर आप भी घर से बाहर गाड़ी लेकर निकल रहे हैं तो अपने शहर के लेटेस्ट पेट्रोल-डीजल प्राइस चेक कर लेने की सलाह दी जाती है। दरअसल पेट्रोल और डीजल की कीमतें रोजाना सुबह 6 बजे अपडेट की जाती हैं। अभी पिछले महीने ही फ्यूल के दाम में कटौती हुई है। वहीं दूसरी ओर कच्चे तेल की कीमत में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Publish:Tue, 16 Apr 2024 06:06 AM (IST) Updated:Tue, 16 Apr 2024 06:06 AM (IST)
Petrol-Diesel Price: सरकारी तेल कंपनियों ने फ्यूल के रेट्स किए अपडेट, चेक करें पेट्रोल- डीजल की ताजा कीमतें
Petrol-Diesel Price: सरकारी तेल कंपनियों ने फ्यूल के रेट्स किए अपडेट

HighLights

  • दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये बनी हुई है।
  • मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है।

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। मंगलवार, 16 अप्रैल 2024 के लिए देश की सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के रेट्स अपडेट कर दिए हैं।

लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, देश भर के अलग-अलग शहरों में आज भी फ्यूल की कीमतों को लेकर कोई बदलाव नहीं हुआ है। आपके शहर में पेट्रोल- डीजल को पुरानी कीमत पर खरीदा जा सकेगा।

रोजाना सुबह 6 बजे जारी होता है अपडेट

मालूम हो कि देश की सरकारी तेल कंपनियां रोजाना सुबह 6 बजे फ्यूल की कीमतों को रिवाइज करती है। पेट्रोल-डीजल की कीमतें हर शहर के लिए अलग-अलग होती हैं।

देश के घरेलू बाजारों में पेट्रोल- डीजल की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत पर आधारित होती हैं-

चार महानगरों में पेट्रोल- डीजल के दाम

दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल की कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर है।

मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.15 रुपये प्रति लीटर है।

कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.76 रुपये प्रति लीटर है।

चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.34 रुपये प्रति लीटर है।

ये भी पढ़ेंः Iran-Israel Conflict: चरम पर ईरान और इजरायल का तनाव, क्या बढ़ेगा आपका पेट्रोल-डीजल का बिल?

अन्य शहरों में पेट्रोल- डीजल के दाम

नोएडा:पेट्रोल 94.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.96 रुपये प्रति लीटर

गुरुग्राम:पेट्रोल 95.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.05 रुपये प्रति लीटर

बेंगलुरु:पेट्रोल 99.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल 85.93 रुपये प्रति लीटर

चंडीगढ़:पेट्रोल 94.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.40 रुपये प्रति लीटर

हैदराबाद:पेट्रोल 107.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.65 रुपये प्रति लीटर

जयपुर: पेट्रोल 104.88 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.36 रुपये प्रति लीटर

पटना: पेट्रोल 105.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.04 रुपये प्रति लीटर

लखनऊ: पेट्रोल 94.65 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.76 रुपये प्रति लीटर

ये भी पढ़ेंः 6 महीने के उच्च स्तर पर कच्चे तेल का दाम, पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर क्या होगा असर?

 

chat bot
आपका साथी