Paytm Payments Bank की धाक: डिजिटल ट्रांजेक्शन में कई बड़े बैंकों से ज्यादा मिला टारगेट

पेटीएम पेमेंट्स बैंक को इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) से वित्त वर्ष 2019-20 के लिए 501.16 करोड़ डिजिटल ट्रांजैक्शन का लक्ष्य मिला है।

By NiteshEdited By: Publish:Fri, 07 Jun 2019 05:37 PM (IST) Updated:Fri, 07 Jun 2019 06:53 PM (IST)
Paytm Payments Bank की धाक: डिजिटल ट्रांजेक्शन में कई बड़े बैंकों से ज्यादा मिला टारगेट
Paytm Payments Bank की धाक: डिजिटल ट्रांजेक्शन में कई बड़े बैंकों से ज्यादा मिला टारगेट

नई दिल्ली (आइएएनएस)। पेटीएम पेमेंट्स बैंक को इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) से वित्त वर्ष 2019-20 के लिए 501.16 करोड़ डिजिटल ट्रांजैक्शन का लक्ष्य मिला है। जो कि कई बड़े बैंक मसलन आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और पंजाब नैशनल बैंक के तय लक्ष्य से ज्यादा है।

पेटीएम पेमेंट्स बैंक के एक बयान के मुताबिक, अब वह सिर्फ स्टेट बैंकऑफ इंडिया से पीछे है, जिसके पास डिजिटल ट्रांजैक्शन के लिए सबसे ज्यादा टारगेट है। सिर्फ 5 बैंकों को ही 100 करोड़ से ज्यादा ट्रांजैक्शन का टारगेट मिला है, जिनमें एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, ऐक्सिस बैंक, पंजाब नैशनल बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शामिल हैं।

बयान में कहा गया, 'भारत में डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के लिए, Meity ने सभी बैंकों के लिए टारगेट तय किया है और इसकी प्रगति को करीब से मॉनिटर करती है। पेटीएम के लिए यह टारगेट इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह बड़े बैंकों जैसे एचडीएफसी, आईसीआईसीआई और पंजाब नैशनल बैंक के लिए तय किए गए टारगेट से ज्यादा है। यह बताता है कि पेटीएम देश में डिजिटल पेमेंट्स में सबसे आगे है।'

वित्त वर्ष 2018-19 में पेमेंट्स बैंक ने 354 करोड़ ट्रांजैक्शन का टारगेट पार कर लिया और 393 करोड़ डिजिटल ट्रांसफर रेकॉर्ड किए गए। पेटीएम का मोबाइल बैंकिंग और यूपीआई ट्रांजैक्शन में मार्केट शेयर क्रमशः 19 फीसद और 32 फीसद है।

पेटीएम ने कहा, 'देश में कुल मोबाइल बैंकिंग ट्रांजैक्शन के करीब एक तिहाई पेटीएम पेमेंट्स बैंक की ओर से पावर्ड हैं और सालाना तौर पर यह 3 लाख करोड़ से ज्यादा कीमत के डिजिटल ट्रांजैक्शन प्रोसेस करता है।'

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी