Nirmala Sitharaman Speech: आत्मनिर्भर भारत 3.0 के तहत 2,65,080 करोड़ रुपये के 12 राहत उपायों की हुई घोषणा

Nirmala Sitharaman Speech News वित्त मंत्री ने कहा आत्मनिर्भर भारत अभियान 3.0 के अंतर्गत 265080 करोड़ के 12 राहत उपायों की घोषणा की गई है। इस तरह सरकार और आरबीआई द्वारा अब तक कुल 29.87 लाख करोड़ रुपये के प्रोत्साहन की घोषणा हुई है। यह जीडीपी का 15 फीसद है।

By Pawan JayaswalEdited By: Publish:Thu, 12 Nov 2020 10:05 AM (IST) Updated:Fri, 13 Nov 2020 02:50 PM (IST)
Nirmala Sitharaman Speech: आत्मनिर्भर भारत 3.0 के तहत 2,65,080 करोड़ रुपये के 12 राहत उपायों की हुई घोषणा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण P C: ANI

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को आत्मनिर्भर भारत 3.0 पैकेज की घोषणा की है। इस पैकेज के तहत 12 नए राहत उपायों की घोषणा की गई है। वित्त मंत्री ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह ऐलान किया। साथ ही वित्त मंत्री ने बताया कि भारतीय अर्थव्यवस्था काफी तेजी से रिकवर कर रही है। आइए जानते हैं कि वित्त मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या-क्या कहा।

Nirmala Sitharaman PC Highlights:

वित्त मंत्री ने कहा, 'आत्मनिर्भर भारत अभियान 3.0 के अंतर्गत आज 2,65,080 करोड़ रुपये के 12 राहत उपायों की घोषणा की गई है। इस तरह सरकार और आरबीआई द्वारा अब तक कुल 29.87 लाख करोड़ रुपये के प्रोत्साहन की घोषणा हुई है। यह जीडीपी का 15 फीसद है।'

And here is a summary of the stimulus measures announced by the Government of India till date, in the wake of the #COVID19 pandemic

The total stimulus by Govt. and @RBI works out to ₹ 29.87 lakh crore - 15% of national GDP as stimulus takeaway

- Finance Minister @nsitharaman pic.twitter.com/sGpdaYINag

— PIB in Maharashtra 🇮🇳 (@PIBMumbai) November 12, 2020

वित्त मंत्री ने कहा, 'कोरोना वैक्सीन की रिसर्च व डेवलपमेंट हेतु 900 करोड़ रुपये का प्रावधान किया जाता है। कोविड सुरक्षा मिशन के अंतर्गत यह राशि डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी को प्रदान की जाएगी।'

1️⃣2️⃣

₹ 900 crore is being provided to @DBTIndia for research activities related to #COVID19 vaccine development

This does not include cost of vaccine or logistics for vaccine distribution (whatever is required for that will be provided)

- @nsitharaman#AatmaNirbharBharat 3.0 pic.twitter.com/tKuD4h6VIq— PIB in Maharashtra 🇮🇳 (@PIBMumbai) November 12, 2020

वित्त मंत्री ने कहा, 'रक्षा उपकरणों पर कैपिटल व इंडस्ट्रियल एक्सपेंडीजर व ग्रीन एनर्जी के लिए अतिरिक्त 10,200 करोड़ रुपये दिये जाएंगे। इससे रक्षा उपकरण बनाने वाली घरेलू कंपनियों और ग्रीन एनर्जी कंपनियो को लाभ पहुंचेगा।'

1️⃣1️⃣

₹ 10,200 crore additional budget stimulus will be provided for capital and industrial expenditure on defence equipment, industrial infrastructure and green energy#AatmaNirbharBharat 3.0 pic.twitter.com/VIXJK2eQ20— PIB in Maharashtra 🇮🇳 (@PIBMumbai) November 12, 2020

वित्त मंत्री ने कहा, 'प्रोजेक्ट एक्सपोर्ट को बढ़ाने के लिए एक्जिम बैंक को 3000 करोड़ रुपये लाइन ऑफ क्रेडिट के लिए दिए जाएंगे।'

1️⃣0️⃣

₹ 3,000 crore boost to be given for project exports through assistance given by India to developing countries under IDEAS Scheme

This will help EXIM Bank facilitate these Line of Credit development assistance activities and promote exports from India

- FM @nsitharaman pic.twitter.com/0yia1LoQMD— PIB in Maharashtra 🇮🇳 (@PIBMumbai) November 12, 2020

वित्त मंत्री ने कहा, 'ग्रामीण रोजगार में वृद्धि करने के लिए पीएम गरीब कल्याण रोजगार योजना के लिए 10 हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त प्रावधान किया गया है। इस फंड का उपयोग ग्रामीण सड़क योजना या मनरेगा के लिए किया जा सकेगा।'

9️⃣

Additional outlay of ₹ 10,000 crore is being provided for #PMGaribKalyanRozgarYojana, announces Finance Minister @nsitharaman

Funds can be used for MGNREGA or for Gram Sadak Yojana, will help accelerate rural economy pic.twitter.com/l0kJXnKOMy— PIB in Maharashtra 🇮🇳 (@PIBMumbai) November 12, 2020

वित्त मंत्री ने कहा, 'घर खरीदारों और डेवलपर्स को आयकर में राहत दी जाती है। इससे रेजिडेंशियल रियल एस्टेट को बढ़ावा मिलेगा और मध्यम वर्ग राहत महसूस कर सकेगा। सर्कल रेट और एग्रीमेंट वैल्यू में अंतर को 10 फीसद से बढ़ाकर 20 फीसद करने का निर्णय भी लिया गया है।'

6️⃣

Differential between circle rate and agreement value in real estate income tax is being increased from 10% to 20%

From today till June 30, 2021, for primary sale of residential units up to ₹ 2 crore

The income tax relief provides incentive to middle class to buy homes: FM pic.twitter.com/qJtNEsIFGl— PIB in Maharashtra 🇮🇳 (@PIBMumbai) November 12, 2020

वित्त मंत्री ने कहा, 'निर्माण और ढांचागत क्षेत्र से जुड़ी कंपनियों को कैपिटल और बैंक गारंटी में राहत प्रदान की जाती है। परफॉर्मेंस सिक्योरिटी को कम करके 3 फीसद किया गया है। इससे ठेकेदारों को राहत मिलेगी।'

वित्त मंत्री ने कहा, 'ऊर्वरक के लिए 65000 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। इस सब्सिडी से 14 करोड़ किसानों को लाभ पहुंचेगा। भारत में ऊर्वरक की खपत पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 17.8 फीसदी बढ़ी है।'

8️⃣

₹ 65,000 crore fertilizer subsidy will be provided to farmers

Fertilizer consumption is going up significantly, increased supply of fertilizers will ensure that forthcoming crop seasons will not be affected for want of adequate fertilizers

- Finance Minister @nsitharaman pic.twitter.com/mU6HTU8Q4r— PIB in Maharashtra 🇮🇳 (@PIBMumbai) November 12, 2020

वित्त मंत्री ने कहा, 'सरकार एनआईआईएफ के डेट प्लेटफॉर्म में 6000 करोड़ रुपये इक्विटी के रूप में निवेश करेगी।'

वित्त मंत्री ने कहा, 'इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम को 31 मार्च 2021 तक आगे बढ़ा दिया गया है। इसके अंतर्गत 20 फीसद कार्यशील पूंजी देने का प्रावधान है। इसमें कोलेट्रल फ्री लोन दिया जाता है।'

वित्त मंत्री ने कहा, 'आत्मनिर्भर भारत 3.0 के अंतर्गत 12 राहत उपायों की घोषणा होगी। इसके अंतर्गत रोजगार में वृद्धि के लिए आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना की घोषणा की जा रही है। इस योजना से संगठित क्षेत्र में रोजगार को बल मिलेगा। पंजीकृत ईपीएफओ संस्थान से जुड़ने वाले कर्मचारी को इसका लाभ मिलेगा। इससे उन लोगों को लाभ मिलेगा जिनका वेतन 15,000 रुपये से कम है या जो पहले ईपीएफओ से नहीं जुडे थे अथवा जिनकी नौकरी 1 मार्च से 30 सितंबर के बीच चली गई थी। यह योजना 1 अक्टूबर 2020 से लागू होगी और 30 जून 2021 तक लागू रहेगी।'

1️⃣ New scheme #AatmaNirbharBharatRozgarYojana being launched to incentivize job creation during #COVID19 recovery

EPFO registered establishments - if they take in new employees or those who lost jobs earlier - these employees will get some benefits

Effective from Oct 1, 2020 pic.twitter.com/NL6HzicZy0— PIB in Maharashtra 🇮🇳 (@PIBMumbai) November 12, 2020

वित्त मंत्री ने कहा, 'आत्मनिर्भर भारत 2.0 अभियान के अंतर्गत केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए LTC वाउचर स्कीम की घोषणा की गई थी। इसमें अच्छा विकास हो रहा है। सरकार ने करदाताओं को 1,32,800 करोड़ रुपये से अधिक का आयकर रिफंड दिया है।'

वित्त मंत्री ने कहा, 'इमरजेंसी क्रेडिट लाइन स्कीम के तहत 61 लाख कर्जदारों को 2.05 लाख करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई। इसमें अब तक 1.52 लाख करोड़ रुपये वितरित हो चुके हैं। इससे उद्योगों को अतिरिक्त कार्यशील पूंजी मिली।'

वित्त मंत्री ने कहा, 'बैंकों ने 157.44 लाख किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए गए हैं। उन्हें दो चरणों में 143262 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा के अंतर्गत 1681 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। नाबार्ड के माध्यम से 25 हजार करोड़ रुपये की कार्यशील पूंजी आवंटित की गई है।'

वित्त मंत्री ने कहा, 'आत्मनिर्भर भारत अभियान के पहले चरण का अच्छा प्रदर्शन रहा है। 28 राज्य और केंद्रशासित प्रदेश राशन कार्ड नैशनल पोर्टेबिलिटी के अधीन हैं। इससे 68.6 करोड़ लोगों को फायदा हुआ है। पीएम स्वनिधि योजना के तहत 1373.33 करोड़ रुपये के 13.78 लोन आवंटित किए गए हैं।'

वित्त मंत्री ने कहा, 'मैं कुछ नए उपायों की घोषणा करने जा रही हूं। आप इन्हें प्रोत्साहन पैकेज कह सकते हैं। इकॉनमी तेजी से पटरी पर लौट रही है। कोरोना के सक्रिय मामले घटे हैं।'

Utsav Cards being issued by @TheOfficialSBI for festival advance

Many employees availing LTC Voucher Scheme

Many steps being taken by @MORTHIndia and @DefenceMinIndia for utilizing ₹ 25,000 crore capital expenditure

- Finance Minister on progress of #AatmaNirbharBharat 2.0 pic.twitter.com/XxDfc0uxGn— PIB in Maharashtra 🇮🇳 (@PIBMumbai) November 12, 2020

वित्त मंत्री ने कहा, 'आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत One Nation One Ration Card शुरू किया गया था। 1 सितंबर से 28 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों ने यह लागू कर दिया है। यानी अब देश के किसी भी देश के मजदूर किसी भी जगह से राशन ले सकते हैं।'

Happy to say that ₹ 25,000 crore has been distributed to help farmers prepare for Rabi sowing, this is over and above the budget allocation

- Finance Minister @nsitharaman

LIVE ow: https://t.co/h3BtHSeNff" rel="nofollow pic.twitter.com/tgyi601WIg— PIB in Maharashtra 🇮🇳 (@PIBMumbai) November 12, 2020

वित्त मंत्री ने कहा, 'स्ट्रीट वेंडर के लिए अब तक 13.8 लाख लोन मंजूर किए गए हैं। अर्थात इतने लोगों को लोन मिला है। इन्हें कुल मिलाकर लगभग 13 करोड़ रुपए का लोन बांटा गया है।'

Credit boost has been given to 2.5 crore farmers through Kisan Credit Cards, ₹ 1.4 lakh crore has been distributed to farmers

- FM @nsitharaman, explaining progress of schemes under #AatmaNirbharBharat Package pic.twitter.com/GzLA2H8WRs— PIB in Maharashtra 🇮🇳 (@PIBMumbai) November 12, 2020

वित्त मंत्री ने कहा, 'जीएसटी संग्रह बढ़ा है। अक्टूबर में इसमें सालाना आधार पर 10 फीसद की तेजी आई है। बैंक क्रेडिट में 23 अक्टूबर तक 5.1 फीसद की तेजी आई है। विदेशी मुद्रा भंडार रिकॉर्ड उच्च स्तर पर है।'

28 states have been brought under #OneNationOneRationCard scheme, 68.6 crore beneficiaries can hence lift food grains from any of these 28 states/UTs

Around 14 lakh loans have been sanctioned under #PMSVANidhi scheme for street vendors

- @nsitharaman pic.twitter.com/KyxyPsWJ02— PIB in Maharashtra 🇮🇳 (@PIBMumbai) November 12, 2020

वित्त मंत्री ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, 'अर्थव्यवस्था में मजबूत रिकवरी देखने को मिल रही है। कोरोना के संक्रमित मामले 10 लाख से अधिक के आंकड़े से गिरकर 4.89 लाख पर आ गए हैं। मृत्यु दर भी मात्र 1.47 फीसद रह गई है।'

वित्त मंत्री ने कहा, 'रेटिंग एजेंसी मूडीज ने कैलेंडर वर्ष 2020 के लिए भारत की जीडीपी ग्रोथ के अपने अनुमान को बढ़ा दिया है। साथ ही रेटिंग एजेंसी ने कैलेंडर वर्ष 2021 के लिए भी देश की जीडीपी ग्रोथ के अनुमान को बढ़ा दिया है। मूडीज ने साल 2020 के लिए भारत की जीडीपी ग्रोथ के अपने अनुमान को बढ़ाकर -8.9 फीसद कर दिया है। यह पहले -9.6 फीसद था।'

वित्त मंत्री ने कहा, 'इसके अलावा मूडीज ने आने वाले वर्ष 2021 के लिए भारत की जीडीपी ग्रोथ के लिए अपने अनुमान को 8.1 फीसद से बढ़ाकर 8.6 फीसद कर दिया है। यह अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा संकेत है।'

Finance Minister Smt. @nsitharaman will address a press conference today, 12th Nov 2020, at 12:30 pm at National Media Center, New Delhi.@nsitharamanoffc @Anurag_Office @PIB_India @DDNewslive @airnewsalerts— Ministry of Finance (@FinMinIndia) November 12, 2020

गौरतलब है कि बुधवार को मंत्रिमंडल ने करीब दो लाख करोड़ रुपये के उत्पादन आधारित प्रोत्साहन राशि (PLI) की घोषणा की थी। यह घोषणा 10 सेक्टर्स में मैन्युफैक्चरर्स के लिए पांच साल के लिए हुई है। इन सेक्टर्स में ऑटोमोबाइल और ऑटो पुर्जे, दूरसंचार, दवा, विशेष रसायन, पूंजीगत सामान, प्रौद्योगिकी उत्पाद, सफेद वस्तुएं, घरेलू इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, नेटवर्किंग उत्पाद, टेक्सटाइल्स, एसी व एलईडी और उन्नत बैटरी सेल शामिल हैं।

यहां बता दें कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में भारत की अर्थव्यवस्था में 23.9 फीसद का जबरदस्त संकुचन देखने को मिला था। वहीं, कई सर्वेक्षणों में चालू वित्त वर्ष में देश की अर्थव्यवस्था में 10 फीसद से ज्यादा के संकुचन का अनुमान जताया गया है।

chat bot
आपका साथी